लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार:सेंसेक्स ने 84,862 और निफ्टी ने 25,911 का स्तर छुआ, मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी
शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,862 और निफ्टी ने 25,911 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,800 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,900 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है। आज एशियाई बाजारों में तेजी आज से ओपन होगा मनबा फाइनेंस का IPO मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज (23 सितंबर) से ओपन होगा। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें शुक्रवार को बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ था।