Sports

लखनऊ में रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी आज:क्रिकेटर प्रवीण कुमार-पीयूष चावला पहुंचे; रात में रिंकू ने बच्चों को दुलारा, केक खिलाया

Share News

क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की आज लखनऊ में रिंग सेरेमनी है। शहर के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में इंगेजमेंट का स्टेज सज चुका है। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहुंच चुके हैं। प्रिया सरोज और उनका परिवार शनिवार को ही लखनऊ पहुंच गया था, जबकि रिंकू अपने परिवार के साथ देर रात होटल पहुंचे। यहां उन्होंने घर और रिश्तेदारों के बच्चों को दुलारा और उन्हें केक खिलाया। प्रिया ने रिंकू को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग ली है। रिंकू ने भी प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है। दोनों की अंगूठी की कीमत 2.5 लाख रुपए के करीब है। प्रिया लहंगा पहनेंगी, जिसे दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है। वहीं, रिंकू कोट-पैंट पहनेंगे। रिंग सेरेमनी में अखिलेश, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन शामिल होंगी। रिंग सेरेमनी के मेन्यू को प्रिया ने फाइनल किया है। इसमें बंगाली मिठाइयों को प्रेफरेंस दिया गया है। प्रिया ने अपना फेवरेट बंगाली रसगुल्ला और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल किया है। वहीं, रिंकू का फेवरेट पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेन्यू में है। सिक्योरिटी की बात करें तो 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी। पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है। होटल के आसपास प्राइवेट और पुलिस की सिक्योरिटी रहेगी। 4 तस्वीरें देखिए- रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *