Sports

लखनऊ में निकोलस पूरन ने लगाई बड़ी हिट्स:प्रैक्टिस सेशन में खोले हाथ, पंत ने एक हाथ से लगाया सिक्स, श्रेयस अय्यर की दिखी क्लास

Share News

लखनऊ में मैच से पहले देर शाम को LSG और PBKS के खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाया। LSG बल्लेबाज निकोलस पूरन ने नेट्स में लंबे चौके मिड-ऑन पर लगाए। आधे घंटे से अधिक समय तक बैटिंग करते हुए निकोलस का जोर बड़े शॉट्स लगाने पर रहा। स्पिनर के साथ में वह तेज गेंदबाजों को भी बड़ी हिट्स लगाने के लिए ट्राई करते दिखे। इस दौरान 10 से अधिक बार बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजा। इकाना में हुए प्रैक्टिस सेशन की तीन तस्वीरें देखिए तस्वीर-1. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कई सिक्स लगाए। तस्वीर-2. निकोलस पूरन ने भी कई गेदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। तस्वीर-3. पंजाब के खिलाड़ियों ने भी इकाना में प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाया। ऋषभ पंत ने एक हाथ से लगाया छक्का, आयुष संघर्ष करते दिखे LSG कप्तान ऋषभ पंत ने निकोलस के बाद प्रैक्टिस सेशन में बैटिंग शुरू की। इस दौरान वह भी बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आए। स्ट्रेट ड्राइव, हुक शॉट्स, रिवर्स स्कूप और स्वीप शॉट लगाते हुए ऋषभ नजर आए। बड़ी ड्राइव लगाने के दौरान उनके एक हाथ बैठ से छूट गया। इस दौरान एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, मिशेल मार्श, एडम मार्कम, प्रिंस यादव सहित अन्य खिलाड़ी भी फील्ड में नजर आए। LSG खिलाड़ियों का फोकस गेंद को कैच करने पर भी प्रैक्टिस के दौरान खूब रहा। काफी देर तक खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग की। वहीं, ऑलराउंडर आयुष बदौनी बड़ी हिट्स लगाने की कोशिश में स्ट्रगल करते हुए नजर आए। बड़ी हिट्स लगाने के दौरान उनके कैच कई बार 30 गज के घेरे में ही उठा। कप्तान श्रेयस अय्यर सधे अंदाज में पंजाब किंग्स की तरफ से टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खिलाड़ियों के साथ में प्रैक्टिस की। श्रेयस की बैटिंग के दौरान शॉट्स का कंबिनेशन देखने को मिला। उन्होंने शॉर्ट बॉल पर खूब अभ्यास किया। पुल, कवर ड्राइव, कट और स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए भी वह नजर आए। इसके साथ ही मिड-ऑफ के ऊपर से भी छक्के कई बार लगाए। हरनूर पन्नू का भी खास टेंपरामेंट स्टेडियम में देखने को मिला। उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव के साथ में बड़ी हिट्स लगाई। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने भी काफी देर तक नेट्स में पसीना बहाया है। ————————— ये खबर भी पढ़ें… इकाना में काली और लाल मिट्टी की 9 रहस्यमयी पिचें : 2 सीजन में 14 मैच, 200 प्लस स्कोर सिर्फ एक बार बना लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आज इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। यहां सीजन में पहली बार टीमें आमने-सामने होंगी। इकाना​​​​​​ LSG का होम ग्राउंड है। यहां की पिच को ​​​मिस्टीरियस (रहस्यमयी) माना जाता है। वजह है कि स्टेडियम में अब तक दो सीजन के 14 मैच खेले गए हैं। लेकिन 200 प्लस का सिर्फ एक बार स्कोर बना है। ऐसे में दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि …पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *