लखनऊ में ईरानी ट्राफी का दूसरा दिन:बल्लेबाजों के लिए मददगार है पिच, मुंबई का पांचवा विकेट गिरा,अजिंक्य रहाणे 97 रन बनाकर आउट
इकाना स्टेडियम में ईरानी ट्राफी के दूसरे दिन का मैच शुरू हो गया है। अजिंक्य रहाणे और सरफराज की जोड़ी क्रीज पर दूसरे दिन मैच खेलने उतरी। दोनों बल्लेबाजों ने 183 गेंद पर 100 रन की पार्टनरशिप हुई। 79 ओवर में यश दयाल की बाउंसर पर अजिंक्य रहाणे विकेट के पीछे कैच आउट हुए। फील्ड अंपायर के आउट नहीं देने पर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने डीआरएस लिया। इसके बाद 234 बाल पर 97 रन बनाकर खेल रहे मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने आउट दिया। 270 रन पर मुंबई का पांचवा विकेट गिरा। मैच के दूसरे दिन पिच फ्लैट है यह बल्लेबाजों के लिए मददगार है। आज इकाना में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 34 डिग्री का तापमान रहेगा। इस दौरान करीब 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। पहले दिन मुंबई ने बनाए 237 रन
इकाना में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के पहले दिन मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। टीम के तीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर,अजिंक्य रहाणे और सरफराज ने फिफ्टी जड़ी। दिन का पहला सेशन रेस्ट आफ इंडिया के नाम रहा। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पिच पर नमी के चलते पहले फील्डिंग का फैसला किया। विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिली। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शुरुआती तीन झटके मुंबई की टीम को दिए। उन्होंने 13 बाल पर 6 रन बनाकर खेल रहे पृथ्वी शॉ को देवदत्त के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक तमोरे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। 6 रन के स्कोर पर मुंबई को दो झटके दिए। इसके बाद टीम के 37 रन के स्कोर पर आयुष महात्रे 35 बाल पर 19 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे के नाम रहा दूसरा सेशन
दूसरा और तीसरा सत्र बल्लेबाजो के नाम रहा। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने 102 रन की पार्टनरशिप की। यश दयाल की गेंद पर श्रेयस अय्यर 84 बाल पर 54 रन बनाकर ड्राइव लगाने के प्रयास में ऋतुराज को कैच थमा बैठे। क्रीज पर उतरे सरफराज ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पहले दिन मैच खत्म होने तक 98 रन की पार्टनरशिप की। अजिंक्य पहले दिन 197 बाल पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उनके साथ सरफराज 86 बाल पर 54 रन बनाकर खेल रहे थे।