Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

लखनऊ ने अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया:हर्षल ने डाइविंग कैच लपका, क्लासन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

Share News

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने IPL-18 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने पहले बैटिंग करते हुए LSG को 191 रन का टारगेट दिया। शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। जवाब में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की फिफ्टी के बदौलत लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए और 23 बॉल रहते जीत हासिल कर ली। बुधवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स बने। रवि बिश्नोई के ओवर में ट्रैविस हेड के 2 कैच छूटे। हेनरिक क्लासन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हुए। हर्षल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा। लखनऊ ने अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। पढ़िए LSG Vs SRH मैच के टॉप मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. बिश्नोई के ओवर में हेड के 2 कैच छूटे हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला। रवि बिश्नोई के ओवर की पहली बॉल पर हेड बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद लॉन्ग ऑन पर खड़ी हो गई। यहां निकोलस पूरन ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। छठे ओवर में ही हेड को दूसरा जीवनदान मिला। बिश्नोई ने ओवर की पांचवीं बॉल पर फॉलो-थ्रू में हेड का कैच छोड़ा। हेड ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को सामने की तरफ खेला था। इस ओवर में हेड ने एक सिक्स भी लगाया। 2. क्लासन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हुए 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासन रनआउट हुए। प्रिंस यादव ने नीतीश कुमार रेड्डी को फुल टॉस बॉल फेंकी, उन्होंने बैक टू बॉलर शॉट खेला। यहां बॉलिंग कर रहे प्रिंस यादव से रेड्डी का कैच छूटा लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े हेनरिक क्लासन के स्टंप्स से जा लगी। इस समय क्लासन क्रीज से बाहर थे। वे 25 रन बनाकर रनआउट हुए। 3. हर्षल का डाइविंग कैच 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर आयुष बडोनी कैच आउट हुए। एडम जम्पा ने ओवरपिच बॉल फेंकी। आयुष बडोनी ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला। यहां मिड-विकेट पोजिशन पर खड़े हर्षल पटेल ने आगे की ओर दौड़कर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
अब रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स लखनऊ ने अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 77 रन बनाए, जो उनका अब तक का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। 2023 में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ एक विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। जो उनका बेस्ट पावरप्ले टोटल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *