Sports

लखनऊ और बड़ोदा में होगा विमेंस प्रीमियर लीग:BCCI ने वेन्यू फाइनल किए, 2 फेज में टूर्नामेंट; 6 या 7 फरवरी को पहला मैच

Share News

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए BCCI ने 2 वेन्यू फाइनल कर लिए हैं। बड़ौदा और लखनऊ में 5 टीमों के बीच सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 6 या 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल हैं। ऑफिशियल शेड्यूल आना बाकी
BCCI ने वेन्यू फाइनल कर दिए हैं, लेकिन टूर्नामेंट का ऑफशियल शेड्यूल रिलीज होना बाकी है। हालांकि, बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से बात कर ली है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ ही दिनों में की जा सकती है। बड़ौदा में हुआ था विमेंस इंटरनेशनल मैच
बड़ौदा में कोटाम्बी स्टेडियम है, जिसका उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ था। यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया था। यहां 3 वनडे हुए थे। इस स्टेडियम में सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी के मैच भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच भी मिले हैं। जो 9 जनवरी से शुरू होने हैं। यहां लिस्ट-ए टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल डे-नाइट होगा। जिसके लिए बोर्ड ने फ्लड लाइट्स की व्यवस्था भी कर ली है। WPL में होंगे 23 मैच
WPL के शुरुआती 2 सीजन में 5 टीमों के बीच 23 मैच खेले गए। इस बार भी 23 मैच ही होंगे, जिसके लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम पहला ऑप्शन है। जहां फर्स्ट फेज के 10 या 11 मैच खेले जाएंगे। बड़ौदा में सेकेंड फेज के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 8 या 9 मार्च को हो सकता है। जिसके बाद 14 मार्च से ही IPL भी शुरू हो जाएगा। WPL का पहला सीजन मुंबई में ही हुआ था। जबकि दूसरे सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली को वेन्यू बनाया गया था। बेंगलुरु डिफेंडिंग चैंपियन है, वहीं मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था। दोनों फाइनल में दिल्ली को ही हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *