Monday, December 23, 2024
Latest:
Sports

लक्ष्मण साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच:गंभीर ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएंगे; 8 नवंबर से 4 टी-20 की सीरीज

Share News

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच बनाए गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाना है। ऐसे में लक्ष्मण को वाइट बॉल टीम का कोच बनाया गया है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबाज ने लक्ष्मण को कोच बनाए जाने का दावा किया, हालांकि BCCI ने इसकी पुष्टि नहीं की है। भारतीय टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। यह सीरीज 8 नवंबर से खेली जाएगी। बहुतुले, कानिटकर और घोष भी कोचिंग स्टाफ में शामिल
लक्ष्मण के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जाएंगे। बहुतुले हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया-ए के मुख्य कोच थे। वहीं, कानिटकर बैटिंग कोच और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच थे। साउथ अफ्रीका के लिए टीम 4 नवंबर के आसपास रवाना होगी। भारत 8, 10, 13 और 15 नवंबर को क्रमशः डरबन, गेबेरा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चारट टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। BCCI ने 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को चार टी-20 मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज में क्लीन स्वीप किया
टीम इंडिया ने इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 118 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। साथ ही तीसरे मैच में संजू सैमसन ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी जमाई थी। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम
​​​​​​​सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल। ——————————————————– भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट प्लेयर्स को आराम दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने टेस्ट प्लेयर्स को आराम दिया है। CA की सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम जारी की। इस टीम के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है, जल्द ही टीम के नए कप्तान का नाम तय होगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *