Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

रोहित ICC टी-20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान:पंड्या, बुमराह और अर्शदीप को भी मिली जगह, पाकिस्तान के बाबर भी मौजूद

Share News

ICC ने साल 2024 की टी-20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी इस टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल हैं। भारत के अलावा किसी भी अन्य देश से एक से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। टीम में पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और अफगानिस्तान के राशिद खान को भी शामिल किया गया है। एक दिन पहले शुक्रवार को ICC ने टेस्ट टीम ऑफ ईयर और वनडे टीम ऑफ ईयर का ऐलान किया था। टेस्ट में भारत के तीन प्लेयर्स को जगह मिली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तीनों फॉर्मेट की टीम जारी करता है। रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। ब्रिजटाउन के मैदान पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। कोहली प्लेयर ऑफ मैच रहे थे, बुमराह सीरीज में बेस्ट
76 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। जबकि टूर्नामेंट में 15 विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। आगे टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर ———————————— ICC से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… टेस्ट टीम ऑफ ईयर में रोहित-कोहली और गिल नहीं ICC की टेस्ट टीम ऑफ ईयर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है। पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को यह टीम जारी की। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *