Sunday, March 9, 2025
Latest:
Sports

रोहित से डेरिल मिचेल का कैच छूटा:रचिन को 2 ओवर में 3 जीवनदान, लेकिन कुलदीप की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए; मोमेंट्स

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रन का टारगेट दिया है। दुबई स्टेडियम में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी की बदौलत कीवी टीम ने 251/7 का स्कोर बनाया। भारत से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रचिन रवींद्र को 2 ओवर में 3 जीवनदान मिले। कुलदीप ने अपनी पहली बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा ने मिचेल का कैच ड्रॉप किया। रवींद्र जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया। पढ़िए IND vs NZ फाइनल मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से नहीं खेले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया। स्मिथ टीम के लिए 7 वनडे खेल चुके हैं। हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हुए थे। वे फील्डिंग के दौरान 29वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का कैच लेने की कोशिश में लॉन्ग ऑन की ओर दौड़े और डाइव लगाई। उन्होंने यह कैच तो पकड़ लिया, लेकिन चोटिल हो गए। रविवार को मैच से पहले उन्होंने प्रैक्टिस के समय बॉलिंग की प्रैक्टिस की लेकिन टीम फिजियो ने उन्हें फिट घोषित नहीं किया। बाद में उन्हें मैच से बाहर होने पड़ा। 2. रचिन को 2 ओवर में 3 जीवनदान 7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से रचिन का कैच ड्रॉप हो गया। शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई, लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आठवें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला कि बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी। आठवें ओवर में ही रचिन को तीसरा जीवनदान मिला। श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रन पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। 3. कुलदीप ने पहली बॉल पर विकेट लिया 11वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला। कुलदीप यादव ने ओवर की पहली बॉल रचिन को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, बॉल टर्न होकर अंदर की तरफ आई और रचिन बोल्ड हो गए। उन्होंने 29 बॉल पर 37 रन बनाए। 4. रोहित शर्मा से मिचेल का कैच छूटा 35वें ओवर में रोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल को जीवनदान दिया। अक्षर पटेल की बॉल पर मिचेल ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर कैच को एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनकी उंगली से लगकर छिटक गई। रोहित बैटर से 27 मीटर दूर फील्डिंग कर रहे थे। 5. गिल ने फिलिप्स का कैच ड्रॉप किया 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स को जीवनदान मिला। रवींद्र जडेजा ने ओवर पिच बॉल डाली, फिलिप्स ने स्वीप शॉट खेला। डीप स्क्वेयर लेग पर शुभमन गिल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 6. जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया 41वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल को जीवनदान मिला। कुलदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला। यहां जडेजा ने नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, लेकिन डायरेक्ट हिट से चूक गए। बॉलिंग क्रीज पर मौजूद कुलदीप स्टंप के पास भी नहीं गए, जिस वजह से टीम ने रन आउट का मौका गंवाया। माइकल 53 रन बनाकर नाबाद रहे। 7. रोहित ने छक्के से टीम का खाता खोला कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय इनिंग का सिक्स से खाता खोला। पारी का पहला ओवर डाल रहे काइल जैमीसन की दूसरी बॉल पर रोहित ने पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया। ——————
फाइनल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- टीम इंडिया को 252 का टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *