रोहित सभी ICC फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान:हाईएस्ट सिक्स वाले बैटर भी बने, विराट के रन चेज में 8 हजार रन;रिकॉर्ड्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में स्टीव स्मिथ की फिफ्टी के चलते कंगारुओं ने 265 रन का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली के 84 रन के दम पर टीम ने जीत हासिल की। मंगलवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। रोहित ICC के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने। कोहली के वनडे में 161 कैच पूरे हो गए। रोहित ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर। विराट के वनडे में चेज करते हुए 8 हजार रन पूरे हुए। पढ़िए IND vs AUS मैच के टॉप रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स… 1. कोहली के वनडे में 161 कैच पूरे
विराट कोहली ने वनडे में कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब 161 कैच हो गए। रिकॉर्ड्स में पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जिनके 218 कैच हैं। 2. रोहित ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनके अब 42 पारियों में 65 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके 51 इनिंग में 64 सिक्स थे। 3. विराट के वनडे में चेज करते हुए 8 हजार रन पूरे
विराट कोहली ने वनडे में दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए अपने 8 हजार रन पूरे किए। उनके अब 166 मैच में 8063 रन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, उनके 236 मैच में 8720 रन हैं। 4. विराट ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बैटर
विराट कोहली ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 53 मैच में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। विराट ने सचिन के 23 फिफ्टी+ स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।