Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

रोहित बोले- 3 ऑलराउंडर्स हमें कॉन्फिडेंस देते हैं:कोहली ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी का प्रेशर पसंद, यहां 1 मैच भी नहीं हार सकते

Share News

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, हमने टीम में 2 स्पिनर और बाकी ऑलराउंडर रखे हैं। ऑलराउंडर के होने से टीम को कॉन्फिडेंस मिलता है। वहीं ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, मुझे चैंपियंस ट्रॉफी का प्रेशर पसंद है। यहां 1 भी मैच हारने का जोखिम नहीं उठा सकते। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में दोपहर 2.30 बजे से होगा। टीम में 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर
रोहित ने कहा, ‘हमने टीम में 2 ही स्पिनर रखे हैं, बाकी सब ऑलराउंडर हैं। हम स्ट्रेंथ के साथ खेलना पसंद करते हैं। तीनों ऑलराउंडर टीम में कई ऑप्शन देते हैं। हम टीम में ज्यादा स्किल वाले प्लेयर्स को रखना ही चाहते थे। यह ICC का बहुत अहम टूर्नामेंट है, यहां ट्रॉफी जीतने के लिए आपको सबकुछ झोंक देना होता है। कोहली बोले- मुझे चैंपियंस ट्रॉफी पसंद
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी बहुत टाइम बाद हो रही है। सच कहूं तो मुझे हमेशा से यह टूर्नामेंट बहुत पसंद रहा। इसमें साल भर अच्छा क्रिकेट खेलने का फायदा मिलता है। टॉप-8 रैंकिंग में रहने के बाद ही आपको यह टूर्नामेंट खेलने को मिलता है। इसमें लेवल ऑफ कॉम्पिटिशन हमेशा ही अच्छा रहता है। लास्ट टाइम जब हम ICC टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग मैच (2011 वनडे वर्ल्ड कप) में उतरे थे। तब टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अच्छा रहा था, 2011 में हम वर्ल्ड कप जीते थे। उसकी अच्छी मेमोरिज हैं।’ 1 भी मैच नहीं हार सकते
कोहली ने आगे कहा, ‘वनडे फॉर्मेट में जब आपको टी-20 वर्ल्ड कप वाला प्रेशर चाहिए तो उसके लिए चैंपिंयस ट्रॉफी है। टी-20 में भी आपके पास 3-4 मैच ही रहते हैं, अगर आपने 1-2 मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो नुकसान हो सकता है। यहां भी शुरुआती 2 मैच बहुत अहम हैं। इसमें हमें अपना टॉप गेम लाना होता है। प्रेशर पहले मैच से रहता है, इसलिए मुझे यह पसंद है।’ बांग्लादेश से मैच 20 फरवरी को
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार को न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच मैच से हुई। टीम इंडिया 20 फरवरी को अपना अभियान शुरू करेगी। दुबई में दोपहर 2.30 बजे से टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारत फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *