रोहित बोले- राहुल-पंत में से एक को चुनना मुश्किल:हमारा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी पर; पहला वनडे नागपुर में
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनका पूरा फोकस इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों पर हैं। बुधवार को रोहित के क्रिकेटिंग फ्यूचर को लेकर जब सवाल किया गया तब वे बोले, अभी मेरे करियर के बारे में बात करना सही नहीं है। मैं आने वालों मैचों की तैयारी कर रहा हूं। भारत 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में पहला वनडे खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम के पास यही आखिरी मौका होगा। ऐसे में टीम का कॉम्बिनेशन तय करना कप्तान रोहित के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा। मैं अपने क्रिकेटिंग फ्यूचर पर बात करने के लिए यहां नहीं हूं
रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यहां मेरे भविष्य के बारे में बात करना सही नहीं है। इस महीने 3 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। मेरे क्रिकेटिंग फ्यूचर पर कई रिपोर्ट चलती आ रही हैं और मैं उन रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं बैठा हूं। भारतीय कप्तान ने आगे कहा, मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान इन खेलों पर है और मैं देखूंगा कि उसके बाद क्या होता है। रोहित के प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें… पहला वनडे कल नागपुर में
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने आज ही अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया। टीम में सीनियर बल्लेबाज जो रुट की वापसी हुई है।