Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

रोहित बोले- मेरा घुटना ठीक, प्रैक्टिस में चोट लगी थी:कहा- कौन कहां बैटिंग करेगा, उसकी चिंता छोड़ो; कोहली रन बनाने का तरीका ढूंढ लेंगे

Share News

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनका घुटना ठीक है। हालांकि, इंडियन कैप्टन ने बैटिंग ऑर्डर में अपनी पोजिशन पर संदेह बरकरार रखा। 37 साल के रोहित शर्मा ने कहा- ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है, जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए बेस्ट होगा।’
रोहित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी। उनकी चोट को लेकर कई चिंताएं थीं। यहां टीम इंडिया 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेलेगी। छठे नंबर पर उतरे रहे हैं रोहित, 19 रन ही बना सके
रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी, लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। हालांकि, रोहित के लिए यह बदलाव अच्छा नहीं रहा। वे अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन ही बना सके हैं। दूसरी ओर राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया। रोहित बोले- कोहली रन बनाने का तरीका ढूंढ लेंगे
विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी पर रोहित ने कहा कि कोहली इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा। रोहित ने कहा- ‘आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं। आप वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं। आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं।’ कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह सात और 11 रन ही बना पाए जबकि तीसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। हम जायसवाल को खुलकर खेलने की छूट देंगे- रोहित
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की बैटिंग पर रोहित ने कहा कि उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रोहित ने कहा- ‘हम जायसवाल की मानसिकता को नहीं बदलना चाहते हैं। वे किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी को अच्छी तरह से समझता है। हम उसे खुलकर होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’ ————————————— BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ट्रैविस हेड का मेलबर्न टेस्ट खेलना तय नहीं ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड का मेलबर्न टेस्ट में खेलना तय नहीं हैं। वे क्वाड स्ट्रेन (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) से परेशान हैं। वहीं, नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किए गए 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास डेब्यू के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *