रोहित बोले- दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं:हमें भी नहीं पता कि पिच कैसा बिहेव करेगी, ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल का प्रेशर सभी पर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दुबई उनका भी होमग्राउंड नहीं है। यहां तीनों ही मैचों में पिच ने अलग तरीके से बिहेव किया। इसलिए उन्हें भी यहां किसी तरह का एडवांटेज नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। रोहित ने मैच से पहले कहा कि सेमीफाइनल का प्रेशर दोनों ही टीमों पर है, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है। दुबई हमारा होमग्राउंड नहीं
रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें भी नहीं पता कि इन पिचों पर क्या होने वाला है। सेमीफाइनल में कौन सी पिच मिलेगी, लेकिन जो भी मिले, हमें उसके हिसाब से ढलना होगा। दुबई हमारा होमग्राउंड भी नहीं। हम भी यहां बहुत सारे मैच नहीं खेलते हैं, दुबई हमारे लिए भी नया ही है।’ ऑस्ट्रेलिया से फाइट पर रोहित बोले ऑस्ट्रेलिया कई सालों से चैलेंजिंग टीम रही है, इसलिए हमें उनसे फाइट मिलने की उम्मीद है। हम सेमीफाइनल की बातें करने लगे हैं, दोनों ही टीमों पर प्रेशर रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, हमें बस वही करते रहना है, जो हमने पिछले 3 मैचों में किया है। हम ऑस्ट्रेलिया के गेम को समझते हैं, इसलिए उनके हिसाब से खेलने का प्लान बना रहे हैं। पिच ने हर बार अलग बिहेव किया
रोहित ने आगे कहा, ‘हमने जो तीनों मैच खेले, उनमें पिच धीमी जरूर रही, लेकिन हर बार बिहेवियर अलग रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों की बॉल स्विंग हो रही थी। हमारे पेसर्स ने जब शुरुआती 2 मैचों में बॉलिंग की, तब उन्होंने उतनी स्विंग नहीं मिली। शाम के समय थोड़ी ठंड होती है, तब जरूर हल्की स्विंग मिलनी शुरू हो गई थी। हमें भी नहीं पता कि कौनसी पिच कैसा बिहेव करेगी। सभी एक जैसी दिखती है, लेकिन जब उन पर खेलने उतरते हैं तो उनका बिहेवियर अलग हो जाता है। पिच हमारे लिए भी उतनी ही चैलेंजिंग है, जितनी बाकी टीमों के लिए है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच के हिसाब से खुद को ढालना ही होता है।’ दुबई में 4 मार्च को सेमीफाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। भारत ने जहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया। जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के मुकाबले बारिश में धुल गए।