रोहित ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 99% वर्कआउट, 1% मस्ती:यूजर्स बोले- इन्फ्लुएंसर्स का करियर खत्म कर देंगे: 3 घंटे के अंदर 1.1 मिलियन लाइक्स
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित जिम में ट्रेनिंग करते और फिर दोस्तों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं। 2 बार के टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन रोहित ने वीडियो के कैप्शन में इमोजी के साथ लिखा- 99% वर्कआउट और 1% मस्ती। 3 घंटे के अंदर 1.1 मिलियन लाइक्स
रोहित शर्मा के इस पोस्ट को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट पर अभी तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स और 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। वहीं, एक फैन ने रोहित के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि रोहित भाई दूसरे इन्फ्लुएंसर्स का करियर खत्म करने की राह पर हैं। रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम पर करीब 41.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 12 सितंबर से प्रिपरेशन कैंप
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए 12 सितंबर को चेन्नई में प्रिपरेशन कैंप में हिस्सा लेगी। रोहित की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर
रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। ऐसे में अब रोहित की निगाहें टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीताने पर होगी। भारत ने दो बार WTC का फाइनल खेला है, लेकिन उसे पहली बार न्यूजीलैंड ने तो दूसरी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। भारत अभी WTC पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज बहुत अहम होगी, क्योंकि यहां जीत दर्ज कर भारत के लिए फाइनल का रास्ता और आसान हो जाएगा।