रोहित नहीं खेले तो ओपनिंग कौन करेगा:राहुल, ईश्वरन और शुभमन दावेदार; सुंदर-जडेजा में कौन होगा भारत की प्लेइंग-11 का हिस्सा
गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा अगर पहला टेस्ट नहीं खेल सके तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह लेंगे। भारतीय कोच के इस बयान से साफ है कि कप्तान रोहित का पर्थ टेस्ट खेलना मुश्किल है। मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। गंभीर ने यह भी बताया कि रोहित नहीं खेले तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। हालांकि, रोहित के नहीं होने से टीम इंडिया की प्लेइंग-11 भी बिगड़ती है। जिससे जुड़े 5 सवालों के जवाब स्टोरी में जानेंगे। 1. ओपनिंग स्पॉट पर 3 दावेदार, राहुल सबसे मजबूत
रोहित अगर नहीं खेले तो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत किसी और प्लेयर को करनी होगी। इस पोजिशन के लिए 3 दावेदार हैं, जिनमें केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल शामिल हैं। 2. जुरेल या सरफराज, कौन खेलेगा मिडिल ऑर्डर में?
शुभमन के नंबर-3 पर उतरने के बाद विराट कोहली नंबर-4 और विकेटकीपर ऋषभ पंत का नंबर-5 पर खेलना कन्फर्म है। नंबर-6 की पोजिशन के लिए ध्रुव जुरेल और सरफराज खान में रेस है। 3. स्पिन ऑलराउंडर कौन होगा?
भारत ने पर्थ में आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था, तब टीम एक भी स्पिनर के साथ नहीं उतरी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के इकलौते स्पिनर नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। हालांकि, तब हनुमा विहारी ने ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाई थी। इस बार भारत के टॉप-6 बैटर्स में एक भी पार्ट टाइम स्पिनर नहीं है। इसलिए टीम को एक स्पिनर खिलाना ही होगा, इस पोजिशन के लिए रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन दावेदार हैं। 4. पेस ऑलराउंडर कौन होगा?
2021 में शार्दूल ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा थे, उन्होंने गाबा में फिफ्टी लगाकर भारत को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया था। इस बार उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, शार्दूल की जगह नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को शामिल किया गया है। इसलिए इन्हीं 2 में से किसी एक प्लेयर को नंबर-8 पोजिशन पर बैटिंग करने के लिए शामिल किया जाएगा। 5. प्रसिद्ध या आकाश दीप कौन होगा तीसरा पेसर?
जसप्रीत बुमराह टीम के लीड पेसर होंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन सवाल तीसरे पेसर का है। जिस पोजिशन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप दावेदार हैं। पर्थ टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। ———————————————— भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर गंभीर बोले- मैं दबाव में नहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोच ने किसी तरह के दबाव से इनकार किया है। रिकी पोंटिंग के बयान पर उन्होंने कहा कि वे अपने क्रिकेट पर ध्यान दें। गंभीर ने टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ऐसे समय में मीडिया के सामने थे, जब टीम इंडिया घर में ही न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है। पढ़ें पूरी खबर