Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

रोहित घर में 5वां टेस्ट हारे:न्यूजीलैंड ने दूसरा सबसे छोटा टारगेट डिफेंड किया; भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के टॉप रिकॉर्ड्स

Share News

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 25 रन से हरा दिया। मुंबई में खेले गए मैच में भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला था। टीम 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 174 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 121 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का घर में 16 मैचों में यह 5वां हार है। वे सबसे ज्यादा घरेलू टेस्ट हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। कीवी टीम ने इस मैच में 147 रन का टारगेट डिफेंड किया, यह टीम का दूसरा सबसे सफल डिफेंड है। पढ़ें मैच के टॉप रिकॉर्ड्स… रोहित घर में सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा ने अभी तक बतौर कप्तान घर में 16 मैच खेले हैं, जिसमें अभी तक वह 5 मुकाबले हार चुके हैं। वहीं अजहरुद्दीन और कपिल देव ने घर पर अपनी कप्तानी में 4-4 मैच हारे थे। इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी 27 में से 9 मैच हारकर टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड ने दूसरा सबसे छोटा टारगेट डिफेंड किया
न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था। भारत की पारी 121 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने मैच को 25 रन से अपने नाम किया। यह न्यूजीलैंड का डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा टारगेट है। एजाज पटेल दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे कीवी स्पिनर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने तीसरे मैच में 11 विकेट लिए। पहली पारी में 5 और दूसरी में 6 विकेट झटके। वे किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे स्पिनर बने हैं। एजाज पटेल भारत के किसी मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
एजाज पटेल भारत के किसी मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बॉथम ने वानखेड़े में ही 22 विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *