रोहित की टीम इंडिया की धाक पुराने विंडीज-ऑस्ट्रेलिया जैसी:विंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहकर लगातार जीते थे आईसीसी इवेंट, हमने भी ऐसा किया
साल 2023 से 2025 के बीच सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्वितीय रहा है। इस दौरान भारत ने आईसीसी इवेंट्स में 24 में से 23 मैच जीते हैं और दो टाइटल अपने नाम किए हैं। भारत ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप और इस साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीती। भारत के पास एक साथ चैम्पियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप
भारत के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अब एक साथ चैम्पियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप दोनों हैं। अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतता, तो वह सभी आईसीसी लिमिटेड ओवर्स खिताब एक साथ जीतने वाला पहला देश बन जाता। ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी जीते थे, लेकिन 2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वह इंग्लैंड से हारकर यह उपलब्धि हासिल करने से चूक गया। वहीं, भारत भी 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गया था। वनडे फॉर्मेट में भारत मजबूत
हालांकि, एक साथ तीन ट्रॉफी न होने के बावजूद वनडे फॉर्मेट में भारत का मौजूदा दौर 1970 के दशक के वेस्टइंडीज और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाता है। 1975 से 1983 के बीच विंडीज ने 3 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। उस दौरान उसने 17 में से 15 मैच जीते और सिर्फ दो (दोनों भारत से, 1983 में) हारे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 तक वर्ल्ड कप हैट्रिक बनाई और 2006 की चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती। तब ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी इवेंट्स में 44 में से 37 मैच जीते और सिर्फ 6 हारे। 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में कंगारू टीम कोई मैच नहीं हारी। अब भारतीय टीम भी उसी राह पर है। टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीते हैं। सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट्स में 90% जीत वाले रोहित इकलौते कप्तान
रोहित शर्मा ने दो लगातार सफेद गेंद खिताब जीते हैं। उनके नाम आईसीसी लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट्स के 30 मैचों में कप्तानी के बाद 27 जीत हैं। यह एमएस धोनी (41 जीत) और रिकी पोंटिंग (40 जीत) के बाद इतिहास में सर्वाधिक हैं। हालांकि, रोहित का जीत प्रतिशत आईसीसी के 15+ मैच में नेतृत्व के बाद सबसे अधिक है। सफलता के कारण: स्थिर बैटिंग लाइन अप और कसी हुई गेंदबाजी
रोहित शर्मा के कार्यकाल में भारत की सफलता के बड़े कारण टीम की स्थिर बैटिंग और कसी हुई गेंदबाजी है। बैटिंग में इस समय भारत के पास रोहित-गिल की जोड़ी के बाद विराट, श्रेयस और केएल राहुल मौजूद होते हैं। 2023 से इन पांच बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 21 वनडे में 18 जीत दर्ज की हैं। रोहित शर्मा पर उम्र का असर नहीं, आक्रामक बैटिंग से लीड कर रहे
रोहित ने 35 साल की उम्र में भारत की कप्तानी संभाली और 37 साल की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जीते। उम्र के साथ रोहित का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। पिछले दो साल में उनका स्ट्राइक रेट 117.37 है, जो 35 साल की उम्र के बाद किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है। कसी गेंदबाजी : 26 में से 19 पारियों में विरोधी ऑलआउट
मल्टीनेशनल वनडे टूर्नामेंट में रोहित की कप्तानी में भारत ने 26 में से 19 पारियों में विरोधी को ऑलआउट किया है और सिर्फ 1 बार 300+ स्कोर बनने दिया है, वो भी तब जब वर्ल्ड कप सेमी में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए थे।
रोहित को गेंदबाजों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। 5+ टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट्स में भारत ने रोहित की कप्तानी में 23.14 की औसत से गेंदबाजी की है और हर 30वीं गेंद पर विकेट चटकाया है। चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ने 4 स्पिनर खिलाए। ________________________ यह खबर भी पढ़ें… पंत की बहन का शादी का फंक्शन,धोनी-रैना पहुंचे: मसूरी में संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके; बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी साक्षी टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी का शादी समारोह मसूरी में चल रहा है। मंगलवार को संगीत समारोह में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे और जमकर डांस किया। पूरी खबर