Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा:हर्षित-नीतीश कर सकते हैं डेब्यू, 3 पेसर खिलाएगा भारत; पर्थ टेस्ट के लिए पॉसिबल-11

Share News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला कल से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा। भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज काफी अहम है। पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, यह बड़ा सवाल है। ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर एक्स्ट्रा बांउस और पेस देखने को मिलेगा। हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हेड पिच क्यूरेटर मैक्डोनाल्ड ने कहा था, ‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है…मैं ऐसी पिच तैयार कर रहा हूं, जिसमें शानदार गति, उछाल हो।’ ऐसे में भारतीय टीम पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, दो ऑलराउंडर (एक स्पिन और एक पेस) और तीन पेसर के साथ उतर सकती है। हालांकि, अंतिम-11 फाइनल करने से पहले टीम मैनेजमेंट को तीन सवालों के जवाब तलाशने होंगे… यशस्वी के साथ राहुल के ओपनिंग करने की संभावना
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं, हालांकि दावेदारों में अभिमन्यु ईश्वरन का भी नाम हैं। गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है। उनकी जगह पर तीसरे नंबर पर पडिक्कल तीसरे नंबर पर उतरेंगे। मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर विराट कोहली, पांचवें पर ऋषभ पंत और छठे पर जुरेल उतरेंगे। विकेटकीपिंग का जिम्मा पंत संभालेंगे। 2 ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकती है टीम
टीम इस मैच में दो ऑलराउंडर को खिला सकती है। दो ऑलराउंडर होने से बैटिंग में गहराई और बॉलिंग भी मजबूत होगी। इसमें एक स्पिन के लिए रवींद्र जडेजा का खेलना पक्का लग रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंडर्स ज्यादा होने के कारण रवि अश्विन को भी मौका मिल सकता है। वहीं, हर्षित या नीतीश में से किसी एक को मौका मिलेगा, जो चौथे पेसर का विकल्प होगा। दोनों खिलाड़ी एक साथ डेब्यू भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से टीम 2 अनुभवी खिलाड़ियों को पर्थ की मुश्किल पिच पर उतार देगी। 3 पेसर हो सकते हैं प्लेइंग-11 का हिस्सा
पर्थ स्टेडियम की पिच पर 73 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं। यहां अब तक 4 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें गेंदबाजों ने 139 विकेट लिए, पेसर्स को 102 और स्पिनर्स को 37 विकेट मिले, यानी पेसर्स को 73.38% और स्पिनर्स को 26.62% विकेट मिले। ऐसे में टीम इंडिया प्लेइंग-11 में 3 तेज गेंदबाजों को मौका देगी। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। आकाश दीप भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें मौका मिलने की उम्मीद कम है। इस मैच में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के न होने पर बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। आकाश, ईश्वरन समेत 7 खिलाड़ी नहीं होंगे प्लेइंग-11 का हिस्सा
टीम इंडिया के 18 मेंबर्स स्क्वॉड में 7 प्लेयर्स बेंच पर बैठेंगे। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप के बाहर बैठने की संभावना ज्यादा है। गिल चोटिल हैं, वहीं रोहित ने पहले टेस्ट से ब्रेक लिया है। रवि अश्विन और नीतीश रेड्डी भी प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *