Sunday, July 20, 2025
Latest:
Sports

रोहतक में BCCI ने बनाया टाटा आईपीएल फैन पार्क:स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा; फ्री रहेगी एंट्री, मैच के दौरान होगा ड्रॉ

Share News

हरियाणा के रोहतक जिले में बीसीसीआई की तरफ से सर छोटूराम पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड में टाटा आईपीएल फैन पार्क बनाया गया है। जिसमें शहरवासी आईपीएल के मैचों का स्टेडियम की तरह ही आनंद ले सकेंगे। यहां आने के लिए कोई टिकट नहीं रखी गई और पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था है। हरियाणा क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रेसिडेंट कुलतार सिंह मलिक ने बताया कि बीसीसीआई की तरफ से क्रिकेट के जुनून को देखते हुए पहली बार रोहतक में फैन पार्क बनाया गया है। यहां बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही कुछ मजेदार एक्टिविटी भी रखी गई है, ताकि क्रिकेट प्रेमी उनका भी आनंद ले सकें। क्रिकेट मैच के दौरान होगा ड्रॉ
कुलतार सिंह मलिक ने बताया कि फैन पार्क में मैच का लाइव एक्शन दिखाया जाएगा। जैसे स्टेडियम में बैठकर दर्शक आनंद लेते हैं, वैसे ही फैन पार्क में भी स्टेडियम जैसा माहौल बनाया जाएगा। इस दौरान ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमें विजेता को क्रिकेट प्लेयर द्वारा साइन की गई टी-शर्ट दी जाएगी। 12 कैमरों की रहेगी निगरानी
कुलतार सिंह मलिक ने बताया कि फैन पार्क में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 सीसीटीवी लगाए गए है। हर छोटी से छोटी हरकत पर पूरी नजर रहेगी। इसके साथ ही बाउंसर भी तैनात रहेंगे। बीसीसीआई ने हरियाणा क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर यह अच्छा कदम रोहतक वासियों के लिए उठाया है। एंट्री गेट पर होगी चेकिंग
कुलतार सिंह मलिक ने बताया कि फैन पार्क में कोई टिकट नहीं ली जाएगी। यहां पार्किंग और एंट्री दोनों फ्री है। एंट्री गेट पर चेकिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार के हथियार को अंदर लाने की अनुमति नहीं है। वीआईपी के लिए अलग से एंट्री रहेगी और उनके लिए अलग से कैबिन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *