Sports

रोहतक में ट्राई नेशन बेल्ट रेसलिंग कप:भारत, रूस और उज्बेकिस्तान के 92 खिलाड़ी शामिल, ओलिंपिक पहलवानों ने दिखाया दम

Share News

पाथवे ग्लोबल अलायंस की ओर से रोहतक जिले में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की याद में तीन दिवसीय ट्राई नेशन बेल्ट रेसलिंग कप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन देशों के ओलंपिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पाथवे ग्लोबल अलायंस के सदस्य वरुण कश्यप ने बताया कि बेल्ट रेसलिंग के आयोजन का उद्देश्य शहीद भगत सिंह को याद करना है। युवाओं को शहीदों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। यह उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का प्रयास है, जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली। 3 देशों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा वरुण कश्यप ने बताया कि ट्राई नेशन कप में तीन देशों के ओलिंपिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत, रूस और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इन तीनों देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता रोहतक में इसलिए हो रही है क्योंकि रोहतक से अच्छे कुश्ती खिलाड़ी निकले हैं और कुश्ती में रोहतक का नाम है। बेल्ट कुश्ती के लिए फेडरेशन बनाया जाए वरुण ने केंद्र सरकार से मांग की कि जिस तरह कुश्ती के लिए फेडरेशन है, उसी तरह बेल्ट कुश्ती के लिए भी फेडरेशन बनाया जाना चाहिए। जब ​​फेडरेशन बनेगा तो बेल्ट कुश्ती के प्रति खिलाड़ियों का रुझान भी बढ़ेगा। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी। प्रतियोगिता में 92 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग वरुण ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन देशों के 92 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें भारत के 40 खिलाड़ी शामिल हैं। उज्बेकिस्तान के 26 खिलाड़ी और रूस के 26 खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। ट्राई नेशन कप फिलहाल रोहतक में आयोजित किया जा रहा है। भविष्य में इसका आयोजन पंजाब और अन्य राज्यों में भी किया जाएगा। जून में उज्बेकिस्तान में और उसके बाद रूस में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *