Friday, July 25, 2025
Latest:
Entertainment

रोते-बिलखते तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार:कहा- मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है, कोई मदद करो, उससे पहले देर हो जाए

Share News

तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से हैरेस किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को परेशान होकर पुलिस बुलाई थी, लेकिन उनसे कहा गया कि वो शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं। एक्ट्रेस ने कहा है कि देर होने से पहले उनकी मदद की जाए। तनुश्री दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘दोस्तों मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मुझे मेरे ही घर में हैरेस किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को कॉल किया है। परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया पुलिस आई। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत करने को कहा है। मैं कल या परसो शिकायत करूंगी। मैं ठीक नहीं हूं। मुझे इतना परेशान किया गया है चार-पांच सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर बिखरा पड़ा हुआ है।’ ‘मैं घर में नौकरानी नहीं रख पा रही हूं। नौकरानी के साथ मेरा बुरा एक्सपीरियंस रहा है। वो घर आकर चोरी करती हैं। मुझे पूरा काम करना पड़ रहा है। मेरे दरवाजे के बाहर आकर लोग (इतना कहते ही तनुश्री रो पड़ती हैं)।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज कोई मेरी मदद करो।’ वीडियो के साथ तनुश्री दत्ता ने लिखा है, ‘मैं इस हैरेसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये 2018 से चल रहा है। हैश टैग मीटू। आज तंग आकर पुलिस को कॉल किया। प्लीज कोई मदद करो। कुछ करो इससे पहले देर हो जाए।’ इस पोस्ट के अलावा भी तनुश्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसी मशीन के चलने की आवाजें आ रही हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मैंने भी 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है। मैं बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते-करते थक गई हूं और कुछ साल पहले हार मान ली है। अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपने मन को विचलित करने और अपनी समझदारी बनाए रखने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन लगाती हूं। आज मैं बहुत अस्वस्थ थी, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण मुझे क्रोनिक फटीग (थकान) सिंड्रोम हो गया है। सोचिए, कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह। अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे निपट रही हूं। और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में मेंशन करूंगी।’ वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तनुश्री दत्ता अपने पड़ोसियों और उनके घरों से आने वाले शोर से परेशान हैं। बताते चलें कि आखिरी बार तनुश्री 2018 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने नाना पाटेकर पर मीटू के आरोप लगाए। इस मामले में कोर्ट ने नाना पाटेकर के पक्ष में फैसला सुनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *