Roti Par Ghee Lagana Chahiye Ya Nahin: आचार्य बालकृष्ण के अनुसार रोटी पर घी लगाना पाचन में रुकावट पैदा कर सकता है. इससे गैस, अपच और भारीपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. घी का सेवन दाल या सब्जी में मिलाकर करना ज्यादा फायदेमंद है. आटे में घी मिलाकर रोटी बनाना सेहत के लिए बेहतर तरीका है.