Friday, March 14, 2025
Latest:
Technology

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश:फ्लाइंग फ्ली C6 सिंगल चार्ज में 200km चलेगी, ABS-क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹4.5 लाख

Share News

इंडियन टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘फ्लाइंग फ्ली C6’ को भारतीय बाजार में अनवील कर दिया है। कंपनी ने इसे इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में पेश किया था। इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश आर्मी के लिए बनाए गए फ्लाइंग फ्ली मॉडल से इंस्पायर है। कंपनी के इस बाइक में 300cc ICE मोटरसाइकल जीतनी पावरफुल मोटर मिलेगी, जिसकी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है। हालांकि कंपनी ने बैटरी और मोटर की स्पेसिफिकेशन अभी नहीं बताई हैं। बाइक अभी डेवलपिंग पेज में और अभी केवल इसका कॉन्सेप्ट बना है। C6 इलेक्ट्रिक को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए हो सकती है। हाई रेंज के लिए फ्लाइंग फ्ली C6 का वजन 100 kg के आस पास हो सकता है। फीचर्स : ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS फीचर्स की बात करें तो ई-बाइक में गोल TFT कंसोल है, जो हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 पर देखे गए कंसोल जैसा ही है, लेकिन इसका लेआउट अलग है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा। अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है। डिजाइन: रेट्रो लुक के साथ टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड है, जो दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों की तरह है। मूल रूप से यह 125CC की सिंगल सिलेंडर 2-स्ट्रोक बाइक थी, जिसे दुश्मन की सीमा के पीछे पैराशूट के जरिए हवाई मार्ग से उतारा जा सकता था। ई- बाइक में गोल हेडलाइट, टेल-लाइट और इंडिकेटर सभी LED हैं। इसमें जहां बैटरी पैक लगाया गया है, वहां आमतौर पर पेट्रोल बाइक में इंजन होता है। बाइक को स्पोर्टी और रेट्रो लुक दिया गया है। बाइक में शॉटगन 650 की तरह सिंगल-पीस सीट दी गई है। इसमें बैक सीट जोड़ने का ऑप्शन दिया गया है। फ्रंट में राउंड LED हैडलैंप के साथ हेंडलबार में LED इंडिकेटर दिए गए हैं। मैचिंग के लिए सर्कुलर LED स्पीड इंडिकेटर दिया है। फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए टैंक पर इमरजेंसी सेफ्टी स्विच बाइक में 3.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट टच पैनल दिया गया है, जो स्पीड, बैटरी चार्ज स्टेटस, रेंज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी देगा। कंसोल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QWM2290 प्रोसेसर से रन करेगा, जो 4G, ब्लूटूथ और WiFi कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बाइक में ईको, रेन, टूर, परफॉर्मेंस और कस्टम राइडिंग मोड दिए गए हैं। एडिशनल फीचर्स में मल्टीपल राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट, की-लेस इग्निशन और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं। एडेड सिक्योरिटी के लिए टैंक पर इमरजेंसी सेफ्टी स्विच भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *