Sunday, January 12, 2025
Technology

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवील:फ्लाइंग फ्ली C6 में ABS और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स, हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश

Share News

रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवील कर दी है। फ्लाइंग फ्ली C6 नाम की इस ईवी को रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली के साथ पार्टनरशिप कर डेवलप किया है, जो रॉयल एनफील्ड की नई सहायक कंपनी है। इसके अलावा कंपनी ने हिमालयन इलेक्ट्रिक का 2.0 प्रोटोटाइप मॉडल और S6 स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया। फ्लाइंग फ्ली C6 की बिक्री मार्च 2026 तक शुरू हो जाएगी, इसके साथ हिमालयन EV को भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं S6 को एक साल बाद लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड ने यह भी खुलासा किया है कि फ्लाइंग फ्ली एक प्लैटफॉर्म है और वे इस पर बेस्ड और भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करेंगे। फीचर्स : ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS
फीचर्स की बात करें तो ई-बाइक में गोल TFT कंसोल है, जो हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 पर देखे गए कंसोल जैसा ही है, लेकिन इसका लेआउट अलग है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा। अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है। 150-200km के बीच की रेंज मिल सकती है
बैटरी पैक काफी बड़ा दिखता है और रॉयल एनफील्ड का दावा है कि फ्लाइंग फ्ली शहर और इससे बाहर के लिए परफॉर्मेंस के लिए है, जिसका मतलब है कि ई-बाइक एक आम कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी ने बैटरी पैक या इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है इसमें 5kWh से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150-200km के बीच की रेंज मिल सकती है। डिजाइन : रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड डिजाइन
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड है, जो दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों की तरह है। मूल रूप से यह 125CC की सिंगल सिलेंडर 2-स्ट्रोक बाइक थी, जिसे दुश्मन की सीमा के पीछे पैराशूट के जरिए हवाई मार्ग से उतारा जा सकता था। ई- बाइक में गोल हेडलाइट, टेल-लाइट और इंडिकेटर सभी LED हैं। इसमें जहां बैटरी पैक लगाया गया है, वहां आमतौर पर पेट्रोल बाइक में इंजन होता है और कंपनी ने इसे कूलिंग फिन भी दिया है, जो रेट्रो अपील को बढ़ाता है। हार्डवेयर : 19 इंच के अलॉय व्हील और ट्विन डिस्क ब्रेक
बाइक को फ्लोइंग फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य बाइक को हल्का रखना और ज्यादा चुस्त और संभालने में आसान बनाना है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप में गर्डर फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में गर्डर फोर्क का इस्तेमाल एक दिलचस्प है, क्योंकि यह ऐसी चीज है जो हमें 30 और 40 के दशक की बाइक्स में देखने को मिलती थी। फ्लाइंग फ्ली में ट्यूबलेस टायर के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील हैं। ब्रेकिंग सेटअप में दोनों सिरों पर ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हिमालयन डिजाइन : एडवेंचर स्टाइल के साथ LED लाइटिंग सेटअप
नए प्रोटोटाइप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी बैटरी और मोटर में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पादन मॉडल आने से पहले कम से कम दो और प्रोटोटाइप मॉडल पेश किए जाएंगे। नया मॉडल मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की डिजाइन से इन्सपायर्ड है। नीचे एक लंबी विंडस्क्रीन है, जिसके नीचे एक गोल LED हेडलाइट दी गई है। फ्यूल टैंक की जगह एक स्टील फ्रेम है, जो हिमालयन 450 की तरह दिखता है। फ्लैट सीट के नीचे बड़ा बैटरी पैक और एक मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। जेरीकेन और अन्य एक्सेसरीज के लिए टैंक ब्रेस को फिर से डिजाइन किया गया है और पिछले साल के लाल रंग के विपरीत नए मॉडल को वाइट कलर में तैयार किया गया है। हिमालयन इलेक्ट्रिक में नई बैटरी और मोटर मिलेगी
इलेक्ट्रिक बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स को गोल्ड शेड में तैयार किया है। साथ ही इसमें गोल ORVMs, ऊंची सीट, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पष्ट टेल सेक्शन दिया है। लेटेस्ट बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट की बैटरी और मोटर बिल्कुल नई हैं। अभी यह टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है और लॉन्चिंग में कुछ साल लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *