Sunday, January 19, 2025
Latest:
Sports

रैना बोले-सूर्या को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होना चाहिए था:वे गेम चेंजर हैं; गिल भारत के अगले सुपरस्टार

Share News

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली। सुरेश रैना का मानना है कि टीम में सूर्या को भी होना चाहिए था। रैना ने रविवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम से जुड़े सवालों के जवाब दिए। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम के चयन के बाद रैना ने सूर्यकुमार यादव के टीम में शामिल न किए जाने पर हैरानी जताई है। रैना ने कहा, भारत का स्क्वॉड मजबूत दिख रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित भारत को जीत की मंजिल तक ले जाएंगे। लेकिन मैं सूर्या के टीम से बाहर होने से हैरान हूं।भारत को उस एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी, और वह भी मध्य क्रम में। वे मैदान के हर तरफ रन बनाते हैं। यही वजह है कि उसे मिस्टर 360 कहा जाता है। उन्होंने आगे कहा, वह शानदार स्वीप शॉट खेलते है और गेम चेंजर है। उन्हें टीम में होना चाहिए था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड गिल भारत के अगले सुपरस्टार
रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किए जाने पर कहा, मुझे लगता है कि शुभमन गिल भारत के अगले सुपरस्टार हैं। उन्होंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप किसी युवा को इतना अच्छा अवसर देते हैं, तो यह उसकी क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता है। रोहित शर्मा स्पष्ट रूप से जानते हैं कि अगला लीडर कौन होगा। शुभमन गिल सबसे अच्छे कप्तानों में से एक हैं, खासकर जिस तरह से उन्होंने IPL में गुजरात टीम का नेतृत्व किया। पिछले 12-16 महीनों में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह इस फैसले को सही ठहराता है। यही वजह है कि रोहित उनके साथ ओपनिंग करेंगे, यह चयनकर्ताओं और खुद रोहित शर्मा का एक शानदार कदम है। 19 फरवरी से खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगी है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान से भारत का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *