Thursday, March 13, 2025
Latest:
Sports

रेसलर विनेश फोगाट मां बनने वाली हैं:कांग्रेस MLA ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की; पति ने एयरपोर्ट पर प्रपोज किया, शादी में 8 फेरे लिए थे

Share News

हरियाणा की रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (31) जल्द पहली बार मां बनने वाली हैं। विनेश ने इसको लेकर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पति सोमवीर राठी के साथ नजर आ रही हैं। विनेश ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर(एक नए अध्याय के साथ हमारी प्रेम कहानी जारी है)। इसके साथ में नन्हे बेबी के फुट प्रिंट और लव का सिंबल शेयर है। विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं। उनकी बहू विनेश फोगाट 3 माह की प्रेग्नेंट हैं। साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने भी उन्हें बधाई दी है। बता दें कि विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी भी पहलवान हैं और एयरपोर्ट पर उन्होंने विनेश को प्रपोज किया था। 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी। विनेश ने शादी में 8 फेरे लिए थे। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर कर जानकारी दी… विनेश फोगाट ने बताई थी पति राठी से लव स्टोरी… 17 साल की उम्र में राठी से प्यार हुआ
विनेश फोगाट मूल रूप से चरखीदादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। विनेश फोगाट ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 17 साल की थी तब उसे पहली बार प्यार हुआ। उसे ये पता चला कि जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के बख्ता खेड़ा का रहने वाला पहलवान सोमवीर राठी उसे पसंद करता है। सोमवीर ने ही लव स्टोरी को आगे बढ़ाने की पहल की थी। विनेश बताती हैं कि सोमवीर ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से मेरा मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। नंबर तो हासिल कर लिया, लेकिन वो गलत था। यह नंबर मेरा नहीं बल्कि मेरी मां का था। राठी ने कहा- पहलवान जी, दोस्ती करनी है
विनेश ने बताया कि सोमवीर ने पहली बार जब उसे फोन किया तो बोला, पहलवान जी मुझे आपसे दोस्ती करनी है। उसकी बात पूरी सुनने से पहले ही मैंने फोन काट दिया। मुझे ये प्रेम कहानी शुरू करने में बहुत डर लग रहा था। मैं नहीं चाहती थी कि किसी भी सूरत में मम्मी को ये बात पता चले। राठी को मैसेज भेजा- हड्डियां तोड़ दूंगी
सोमवीर राठी का फोन काटने के बाद मैंने उसे मैसेज करके बताया कि यह मेरी मां का फोन नंबर है। आज के बाद दोबारा फोन किया तो हड्डियां तोड़ दूंगी। विनेश ने बताया कि मेरी धमकी इतना असर कर गई कि सोमवीर ने मुझे 2 साल तक फोन नहीं किया। मुझे फोन का इंतजार था तो मैंने कभी उसका फोन नंबर ब्लॉक नहीं किया। सोमवीर दो साल तक उसे हर रोज मार्निंग में एक शेयर लिखकर भेज देते थे। मैं भी रोज शायरी पढ़ती थी, लेकिन उसका जवाब कभी नहीं देती थी। मैं डेली सोमवीर की शायरी वाले मैसेज का इंतजार करती थी। धीरे-धीरे मैं दोस्ती करने के लिए मान गई। नौकरी के दौरान करीब आए, डेटिंग शुरू हुई
इसके बाद विनेश और सोमवीर को खेल कोटे से रेलवे में नौकरी मिल गई। जहां उनकी मुलाकात हुई। हालांकि, शुरू में दोनों की ज्यादा बात नहीं होती थी, लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती आगे बढ़ने लगी। कुश्ती के प्यार के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन दोनों के बीच प्यार के बाद डेटिंग शुरू हो गई। राठी ने एयरपोर्ट पर विनेश को प्रपोज किया
साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में विनेश ने गोल्ड मेडल जीता था। जब वह मेडल जीतकर भारत लौटीं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवीर राठी ने उन्हें प्रपोज कर दिया और अंगूठी पहना दी। 2018 में ही दोनों की शादी भी हो गई। तब से ये दोनों एक साथ हैं। सोमवीर भी कुश्ती खिलाड़ी हैं। 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। विनेश ने सोमवीर संग 8 फेरे लिए थे
दोनों खिलाड़ियों ने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी। हिंदू रीति-रिवाज से देखें तो शादी में 7 फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए थे। आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ था, इसलिए उनकी शादी काफी अलग रही थी। पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई हुईं तो कुश्ती से संन्यास लिया एक ही दिन में 3 फाइट जीत फाइनल में पहुंची थीं विनेश
विनेश फोगाट ने पिछले साल कुश्ती से सन्यास ले लिया था। दरअसल, विनेश पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग के लिए गई थीं। वहां विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त 2024 को एक ही दिन में 3 मैच खेले थे। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को पटखनी दी। विनेश फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं थीं। 100 ग्राम बढ़े वजन से बाहर किया गया
सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के दौरान उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना-पानी दिया गया। इससे उनका वजन 52.700 kg तक बढ़ गया। 7 अगस्त की सुबह नियम के अनुसार दोबारा से विनेश के वजन की जांच की गई तो उनका वजन ज्यादा निकला। उन्हें 15 मिनट मिले, लेकिन आखिरी बार वजन में भी वह 100 ग्राम अधिक निकलीं। इसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद विनेश ने अयोग्य करार देने पर खेल कोर्ट (CAS) में अपील की। मगर, खेल कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। मां से माफी मांग विनेश ने संन्यास का ऐलान किया
विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। विनेश ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। …माफी”। ओलिंपिक से लौटकर विनेश कांग्रेस में शामिल हुईं, पहला चुनाव जीत MLA बनीं
पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट के समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पैतृक गांव बलाली तक रोड शो निकाला गया। जहां सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद वह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा से मिलीं। फिर विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई। इसके बाद विनेश ने पहलवान बजरंग पूनिया संग मिलकर कांग्रेस जॉइन कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को उनके ससुराल जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाया। जींद के जुलाना विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिल पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *