Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

रेसलर विनेश फोगाट को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी का नोटिस:जगह की सही जानकारी नहीं दी, 14 दिन में जवाब देना होगा

Share News

नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने रेसलर विनेश फोगाट को रहने के स्थल की सही जानकारी नहीं देने के कारण नोटिस भेजा है। नाडा ने विनेश से 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है। एजेंसी ने नोटिस में विनेश को बताया कि उन्होंने अपने रहने के स्थल की जानकारी नहीं बताने की गलती की है, क्योंकि वह नौ सितंबर को सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप जांच के लिए उपलब्ध नहीं थीं। नाडा के नोटिस में कहा गया है- ‘आपको एंटी डोपिंग नियमों के तहत रहने के स्थल की जानकारी संबंधित जरूरतों का पालन करने में स्पष्ट विफलता के बारे में सूचित करने के लिए नोटिस दिया जाता है और मामले पर आखिरी फैसले से पहले जवाब मांगा जाता है। एक डोप कंट्रोल अधिकारी (डीसीओ) को आपकी जांच के लिए उस समय उस दिन उस स्थल पर भेजा गया था, लेकिन वे ऐसा करने में असमर्थ रहा, क्योंकि आप उस जगह पर मौजूद नहीं थीं।’ नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) में शामिल सभी खिलाड़ियों को डोप टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता की जानकारी देना जरूरी है। खिलाड़ी ने जिस स्थान की जानकारी दी है। अगर वह उस स्थान पर उपलब्ध नहीं होता, तो इसे ठिकाने की जानकारी देने की विफलता माना जाता है। अगर कोई खिलाड़ी 12 महीने में तीन बार स्थल की जानकारी संबंधित नियमों का उल्लघंन करता है, तो ही नाडा एथलीट को आरोपित कर सकता है। अब आगे क्या? चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं विनेश
विनेश इस समय अपने साथी रेसलर बजरंग पुनिया के साथ जुलाना क्षेत्र के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वे इसी महीने उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया हाल में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं और वे जुलाना विधानसभा से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य होने के बाद लिया था संन्यास
विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वे फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल हासिल नहीं कर सकी थीं। क्योंकि उन्हें 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था। फिर उन्होंने इसके खिलाफ CAS में अपील की, लेकिन अपील खारिज कर दी गई थीं। 50 kg वेट कैटेगरी में लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गई थीं। वे ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। यह खबर भी पढ़िए रेसलर योगेश्वर दत्त बोले- विनेश देश से माफी मांगें पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि विनेश फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके कारण पेरिस ओलिंपिक में भारत को एक मेडल का नुकसान हुआ है। 41 साल के दत्त ने एक शो में कहा- ‘अगर मैं विनेश की जगह होता, तो देश से माफी मांगता कि मैं अपना वेट कम नहीं कर सका, लेकिन उनका स्वागत हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि विनेश के साथ गलत हुआ।’ विनेश पेरिस ओलिंपिक में ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित हो गई थीं। उन्हें फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल गंवाना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *