Sunday, July 20, 2025
Latest:
Business

रेलवे 74 हजार कोच में CCTV कैमरे लगाएगी:15 हजार इंजनों में भी लगेंगे; संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए AI का इस्तेमाल होगा

Share News

भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का ऐलान किया है । यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। यह फैसला नॉर्दर्न रेलवे में सफल ट्रायल के बाद लिया गया, जहां यात्रियों और रेलवे स्टाफ से प्रोजेक्ट का रिस्पॉन्स लिया गया था। हर कोच में लगाए जाएंगे 4 कैमरे रेलवे हर कोच में 4 डोम टाइप CCTV कैमरे लगाएगी। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे होंगे। इसके अलावा हर इंजन में 6 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड में होगी। क्वालिटी फुटेज के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कैमरे लगेंगे इंजन में लोको के हर कैबिन (फ्रंट और रियर) में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। ये कैमरे STQC सर्टिफाइड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले होंगे, ताकि 100 kmph से ज्यादा स्पीड और कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी फुटेज मिले। सिर्फ कॉमन एरिया में लगेंगे कैमरे रेलवे यात्रियों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सिर्फ डोर के पास कॉमन एरिया में कैमरे लगाएगी। इसके आवला अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि CCTV फुटेज की क्वालिटी और डेटा सिक्योरिटी पर कोई समझौता न हो। CCTV डेटा में AI का इस्तेमाल होगा रेलवे, इंडिया AI मिशन के साथ मिलकर CCTV डेटा पर AI का इस्तेमाल भी करेगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आसान हो जाएगी। इससे ट्रेनों में चोरी, छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर अब कड़ी नजर रखी जा सकेगी। रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी अब सख्त कार्रवाई संभव होगी। ………………………………………………….. रेलवे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भारतीय रेलवे का नया एप ‘रेलवन’ लॉन्च: IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे; PNR और ट्रेन स्टेटस जैसी सुविधा भी मिलेगी भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया। यह एप सभी पैसेंजर सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है। IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक को ट्रैक करना इस तरह की सारी सुविधा इस एप में मिलेंगी। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *