Friday, April 18, 2025
Latest:
Jobs

रेलवे और IDBI बैंक में बंपर सरकारी नौकरियां:10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक करें अप्लाई; जानें सैलरी और बाकी डिटेल्स

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की 9,900 वैकेंसी और IDBI बैंक में 119 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात RBI के रेपो रेट में 0.25% कटौती की और टॉप स्टोरी में जानकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाने की। करेंट अफेयर्स 1. RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने आज, 9 अप्रैल को रेपो रेट को 0.25% घटाकर 6% कर दिया है। पहले ये 6.25% था। 2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्लोवाकिया पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो देशों की राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में आज 9 अप्रैल को स्लोवाकिया पहुंचीं। इसके साथ ही, वो स्लोवाक गणराज्य की यात्रा करने वाली दूसरी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष बन गईं। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : 2. IDBI बैंक में 119 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स की भर्ती IDBI बैंक ने 119 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन विभागों में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : फीस : एज लिमिट : सैलरी : डिप्टी जनरल मैनेजर : असिस्टेंट जनरल मैनेजर : मैनेजर : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 12 अप्रैल, 2025 कर दी है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च, 2025 थी। इसका मुख्य उद्देश्य अगले 5 सालों में देशभर के 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। 21 से 24 साल तक के युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। इस योजना के तहत IIT और IIM जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूट्स से ग्रेजुएट या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन (जैसे CA) रखने वाले कैंडिडेट्स पात्र नहीं होंगे। साथ ही आवेदक के परिवार की कुल आय सालाना 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 2. मध्यप्रदेश में BA सेमेस्‍टर एग्‍जाम की कॉपियां चपरासी ने चेक की सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल है। इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का आदमी एग्जाम की कॉपी चेक कर रहा है। ये आदमी कोई प्रोफेसर नहीं बल्कि नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज का चपरासी है। हैरानी की बात ये है कि मात्र 5,000 रुपए में चपरासी को BA की कॉपियां जांचने का जिम्मा सौंप दिया गया। ये मामला जनवरी 2025 का है, जब शासकीय शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज के चपरासी पन्नालाल पठारिया का परीक्षा कॉपियों की जांच करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चपरासी पन्नालाल पठारिया ने वास्तव में गेस्ट फैकल्टी खुशबू पगारे को दी गईं आंसर सीट्स को चेक (मूल्यांकन) किया था। पन्नालाल ने लिखित रूप में स्वीकार किया कि उसने कॉपियां जांचने के लिए 5000 रुपए लिए थे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *