Technology

रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन 6550mAh बैटरी के साथ लॉन्च:ये डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन, 50MP कैमरा भी मिलेगा

Share News

टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने अपनी होम मार्केट चीन में रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में पोको X7 प्रो नाम से बेचा जाएगा। रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6550mAh बैटरी दी गई है। वहीं, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16GB रैम भी मिलती है। रेडमी टर्बो 4 को चीन में चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत करीब 23,490 रुपए है, जो 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट में 29,370 रुपए तक जाती है। फोन में क्लाउड वाइट, लाइट सी ब्लू और शेडो ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। गेमिंग के लिए मोबाइल में 5000mm² स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग और अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम लगाया गया है। फोन को प्लास्टिक फ्रेम के साथ मैटल बॉडी पर बनाया गया है। इसमें टेक्सचर्ड और ग्लास दिया गया है। यह मोबाइल IP66 + IP68 + IP69 सर्टिफाइड है, जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *