रूस-यूक्रेन की सीजफायर को लेकर आज तुर्किये में बैठक:जेलेंस्की बोले- पहले देखेंगे रूस से कौन आएगा, फिर अगला कदम तय करेंगे
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज रूस के साथ सीजफायर पर बातचीत के लिए तुर्किये पहुंचेंगे। राजधानी इस्तांबुल में होने वाली इस बातचीत पर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि उनका देश, रूस के साथ सीजफायर के किसी भी फॉर्मेट पर चर्चा के लिए तैयार है। जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर कहा कि यूक्रेन का अगला कदम इस बात पर निर्भर करेगा कि रूस बातचीत के लिए किसे भेजता है।रूस ने अभी तक इस बातचीत के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) का ऐलान नहीं किया है। पिछले हफ्ते जेलेंस्की ने बातचीत के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बुलाया था। पुतिन और जेलेंस्की के बीच अब तक सिर्फ एक मुलाकात हुई है। यह बातचीत 2019 में हुई थी। 2022 में जंग की शुरुआत से पहले भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत की कोशिश हुई थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। यूक्रेन-रूस ने एक दूसरे पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया 29 अप्रैल को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के साथ 3 दिन के एकतरफा सीजफायर का ऐलान किया था। यह सीजफायर 8 मई से लागू हुआ था। इसकी शुरुआत 7-8 मई की रात से हुई और 10-11 मई की आधी रात को यह खत्म हो गया। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर 14,000 से ज्यादा बार सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया। दूसरी तरफ यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अपनी तरफ लागू किए गए सीजफायर का उल्लंघन किया। यूक्रेन ने इसे एक तमाशा बताया है। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने 11 मई की रात को 108 ड्रोन और सिम्युलेटर ड्रोन लॉन्च किए। जिसमें से 60 ड्रोन को यूक्रेन ने मार गिराया। यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को सैन्य समर्थन देने की बात कही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज और पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने 10 मई को कीव में जेलेंस्की से मुलाकात की थी। साथ ही सोमवार से युद्ध विराम के लिए आह्वान किया था। इस योजना को यूरोपीय संघ और ट्रम्प दोनों से समर्थन मिला है। यूक्रेन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति को धमकी दी थी कि अगर वो सीजफायर पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो बाकी देश यूक्रेन को सैन्य समर्थन देंगे। ——————————- रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. पुतिन ने यूक्रेन को सीधी बातचीत का ऑफर दिया:जेलेंस्की बोले- यह सकारात्मक संकेत, 30 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव कीव और यूरोपीय नेताओं के 12 मई से बिना शर्त 30 दिन के सीजफायर के ऐलान करने के कुछ घंटों बाद आया। पूरी खबर यहां पढ़ें…