Wednesday, April 16, 2025
Latest:
International

रूस पर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला:38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, यूक्रेन पर हमले का आरोप

Share News

रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा हमला हुआ है। एक ड्रोन सोमवार सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत ‘वोल्गा स्काई’ से टकराया। इसमें अब तक 4 लोगों के घायल होने की खबर है। रॉयटर्स के मुताबिक रूस पर सोमवार को 20 ड्रोन दागे गए। इनमें सबसे ज्यादा 9 सरातोव में दागे। मॉस्को के गर्वनर ने दावा किया कि यूक्रेन ने इन ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है। यूक्रेन ने इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। जानकारी के मुताबिक़ ड्रोन यूक्रेन की तरफ़ से दागा गया था। हमले में बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हमले की वजह से बिल्डिंग के नीचे खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सरातोव यूक्रेन सीमा से 900 किमी दूर है। इस हमले के बाद सभी तरह की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। वीडियो में देखें इमारत से ड्रोन कैसे टकराया! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक ड्रोन तेजी से ‘वोल्गा स्काई’ बिल्डिंग की तरफ बढ़ रहा है और उसमें टक्कर मार देता है। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकियों ने इस तरीके से प्लेन क्रैश करवाए थे। आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था। जबकि एक प्लेन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा प्लेन एक खेत में ही क्रैश हो गया। 9/11 हमले में 93 देशों के 3 हजार लोग मारे गए थे। इसे मानव इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जाता है। सारातोव में है रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस
रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने सारातोव प्रांत के एंगेल्स में सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया। एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। रूस – यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *