रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागी:दो की मौत, 16 घायल; राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग-गाड़ियों में आग लगी
रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर रात भर में लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना राजधानी थी। घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियों, गोदामों, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल रही हैं। कीव में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग घई। इसकी रोशनी पूरे शहर में दिखाई दी।