Monday, December 23, 2024
Latest:
International

रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश, 17 लोगों के शव बरामद:क्रू मेंबर्स समेत 22 लोग सवार थे, लापता लोगों की तलाश जारी

Share News

शनिवार को लापता हुआ रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में तीन क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे। अब तक 17 लोगों के शव बरामद हुए है। रूसी मीडिया RT न्यूज के मुताबिक हेलिकॉप्टर कामचटका इलाके में क्रैश हुआ है। रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने कामचटका इलाके में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी। ये मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग से पर्यटकों को लेकर जा रहा था। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचकर लापता लोगों की तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। हेलिकॉप्टर की तलाश में अन्य एयरक्राफ्ट भेजा था
भारतीय समय के मुताबिक हेलिकॉप्टर को शनिवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बेस पर लौटना था, लेकिन लौटकर नहीं आया। क्रू मेंबर्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद हेलिकॉप्टर की खोज के लिए एक अन्य एयरक्राफ्ट को भेजा गया। हेलिकॉप्टर जिस इलाके में लापता हुआ था, वहां बूंदीबांदी हो रही थी। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ था। इसके बाद बचावकर्मी हेलिकॉप्टर की तलाश में जुट गए थे। मॉस्को से 6000 किमी दूर हादसा
कामचटका मॉस्को से 6,000 किमी पूर्व और अलास्का से करीब 2,000 किमी पश्चिम में स्थित है। ये इलाका अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां काफी टूरिस्ट पहुंचते हैं। यहां लगभग 160 ज्वालामुखी हैं और उनमें से 29 अभी भी सक्रिय हैं। 50 से ज्यादा देश करते हैं इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल
MI-8T, Mil mi-8 हेलिकॉप्टर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया वर्जन है। इसे पहली बार 60 के दशक में डिजाइन किया गया था। 1967 में पहली बार इसे रूसी सेना के लिए इस्तेमाल में लाया गया। इसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर (125 करोड़ रुपए) है। MI-8T दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हेलिकॉप्टर में से एक है। रूस इसके 17 हजार से ज्यादा यूनिट्स बना चुका है। भारत, चीन, ईरान समेत 50 से भी ज्यादा देश इसका इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल सिविल और मिलिट्री दोनों में होता है। भारत ने पहली बार 1971 में सोवियत संघ (रूस) से MI-8 हेलिकॉप्टर खरीदा था। अगले साल इसे सेना का हिस्सा बनाया। भारत ने 1971 से 1988 के बीच 107 हेलिकॉप्टर खरीदे थे। हालांकि अब इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। MI-8T पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुका है। इस महीने की शुरुआत में 16 लोगों को ले जा रहा एक MI-8T हेलिकॉप्टर रूस के पूर्वी इलाके में हादसे का शिकार हो गया था। विमान हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… नेपाल में प्लेन क्रैश, 18 लोगों की मौत:मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए उड़ान भरी थी; अचानक झुका, पलटा और आग लग गई नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई है। वहीं घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर… रूसी मिलिट्री प्लेन क्रैश में 74 की मौत:रूस ने कहा- यूक्रेन ने एयरक्राफ्ट पर मिसाइल दागी, अपने ही लोगों को मार गिराया रूस में बुधवार को हुए प्लेन क्रैश में 74 लोग मारे गए। बेलगोरोद इलाके में हुए इस क्रैश में मारे गए लोगों 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। क्रैश के कई घंटे बाद रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *