Monday, March 10, 2025
Latest:
International

रूस का आरोप- यूक्रेन ने न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया:कहा- यूक्रेनी ड्रोन अटैक को नाकाम किया, यूक्रेन बोला- रूसी हमले में 4 लोग घायल

Share News

रूस और यूक्रेन ने मंगलवार को एक दूसरे पर ड्रोन अटैक का आरोप लगाया। रूसी शहर स्मोलेंस्क के गवर्नर वसीली अनोखिन का आरोप है कि यूक्रेनी ड्रोन ने शहर में एक न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाने की कोशिश की। वहीं, यूक्रेन के ओडेसा राज्य के गवर्नर का आरोप है कि रूसी सेना ने रात में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। रूसी न्यूज एजेंसी RT के मुताबिक यूक्रेनी ड्रोन ने शहर में कई पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया है। हालांकि, अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों से खुली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है। अनोखिन यह नहीं बताया कि हमला किस प्लांट पर किया गया। कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रोन का मलबा स्मोलेंस्काया न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट के पास गिरा था। लोकल अधिकारियों के मुताबिक, रूस के ब्रायंस्क, त्वेर और निजनी नोवगोरोड इलाके में भी रात भर हमले किए गए। रूस का आरोप यूक्रेन कर रहा न्यूक्लियर टेररिज्म रूसी विदेश मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि यूक्रेन बार बार रूस के खिलाफ एनर्जी और न्यूक्लियर टेरेरिज्म में शामिल रहा है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक साल में यूक्रेन के ड्रोन्स ने 3500 से ज्यादा बार एनर्जी प्लांट को निशाना बनाया है। इसमें कुर्स्क न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, जापोरोजे न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट और एनर्जोडार में आस-पास के इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि बिजली सबस्टेशनों और एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर रोजाना के हमलों की वजह से हजारों लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। इसके अलावा घरों, अस्पतालों, डिलीवरी वार्ड्स और शैक्षणिक संस्थानों को भी निशाना बनाया गया है। पिछले महीने हमले में रूस के न्यूक्लियर चीफ की मौत रूस यूक्रेन जंग को करीब 3 साल गुजर चुके हैं। दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। पिछले महीने रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की एक ब्लास्ट में मौत हो गई थी। रूस ने इसका आरोप यूक्रेन पर लगाया था। इससे पहले अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। ——————————— यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प की जंग रोकने की धमकी पर रूस बोला:इसमें कुछ नया नहीं, पहले भी बैन लगा चुके, शांति के लिए यूक्रेन को राजी करें रूस ने डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ लगाने की धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन (राष्ट्रपति ऑफिस) ने कहा कि ट्रम्प की रूस पर प्रतिबंध लगाने और टैरिफ थोपने की धमकी में कुछ भी नया नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *