International

रूसी आर्मी ने गैस पाइपलाइन में 15KM चलकर हमला किया:यूक्रेनी सेना पर टारगेट अटैक; 8 महीने से कुर्स्क इलाके में लड़ाई जारी

Share News

यूक्रेनी सेना ने पिछले साल अगस्त में रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला कर लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था। रूसी सेना तबसे यूक्रेन को यहां से खदेड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। रविवार को रूसी की स्पेशल फोर्स ने कुर्स्क में यूक्रेनी सेना पर हमला करने के लिए करीब 15 किमी एक गैस पाइपलाइन के अंदर पैदल सफर किया। रूस के वॉर ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने बताया कि रूस की स्पेशल फोर्स ने गैस पाइपलाइन के अंदर लगभग 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर कुर्स्क के सुद्झा के पास यूक्रेनी सेना पर टारगेट अटैक किया। सुद्झा में एक बड़ा गैस ट्रांसफर स्टेशन है, जिसके जरिए रूस की नेचुरल गैस को यूरोप पहुंचाया जाता है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार किसी देश ने रूस में घुसपैठ की
वॉर ब्लॉगर पोडोल्याका का कहना है कि सुदझा में रात भर से लड़ाई जारी है, जो अभी भी रुकी नहीं है। वहीं, एक अन्य वॉर ब्लॉगर यूरी कोटेनोक का कहना है कि यूक्रेनी आर्मी सुद्झा के इलाके से अपने मिलिट्री इक्विपमेंट हटाकर बॉर्डर के नजदीक ले जा रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बार यह पहली बार था जब किसी देश ने रूस की सीमा में घुसपैठ की हो। हाल के कुछ महीनों में रूसी सेना ने कुर्स्क फ्रंट पर यूक्रेनी आर्मी को काफी पीछे धकेल दिया है। रूस के 74 गांवों पर यूक्रेन ने कब्जा किया था
यूक्रेनी सेना ने अगस्त में रूस के कुर्स्क इलाके में 74 गांवों पर कब्जा कर लिया था। यूक्रेन के अचानक हमले के बाद दो लाख रूसी नागरिकों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा था। यूक्रेन ने 6 अगस्त को रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला शुरू किया था। उसने 13 अगस्त तक 1000 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए कुर्स्क में यूक्रेन से 40% इलाका वापस छीनकर यहां 59 हजार सैनिक तैनात कर दिए। अभी तक यूक्रेन का 20% हिस्सा रूसी कंट्रोल में
रूस युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के लगभग 20% हिस्सा पर कब्जा कर चुका है। राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के चार पूर्वी प्रांत डोनेट्स्क, लुहांस्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन को रूस में शामिल कर चुके हैं। जबकि रूस के कुर्स्क इलाके में दोनों सेनाओं में संघर्ष जारी है। ——————————————- यह खबर भी पढ़ें… यूक्रेन से खुफिया जानकारी शेयर नहीं करेगा अमेरिका:US NSA बोले- हम इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं अमेरिका ने बुधवार से यूक्रेन के साथ सीक्रेट जानकारी शेयर करके पर रोक लगा दी है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज का कहना है कि हमने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के मामले में एक कदम पीछे ले लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *