Monday, March 10, 2025
Latest:
Health

रुबीना दिलैक पीती हैं ये हेल्दी लाल जूस, कोलेस्ट्रॉल और BP भी रखे कंट्रोल

Share News

Benefits of Tomato Juice: एक्ट्रेस रुबिना डलैक ने पोस्ट प्रेग्नेंसी खुद को काफी मेंटेन और फिट कर लिया है. उनके चेहरे पर भी गजब का निखार दिखता है. वह अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं, ये कहना है ‘कुबूल है’ एक्टर पूजा बैनर्जी का. इंडियनएक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, पूजा कहती हैं कि रुबिना जब भी किसी पार्टी या गेट टुगेदर में जाती हैं तो वहां हेल्दी चीजें ही खाती-पीती हैं. इसमें टमाटर का जूस (Tomato Juice) जरूर शामिल होता है. वे कभी-कभी स्ट्रीट फूड्स का सेवन करती हैं. रुबीना हमेशा अपनी फिटनेस, सेहत को लेकर अलर्ट रहती हैं. पार्टी में टमाटर जूस आखिर क्यों पीती हैं रुबीना दिलैक? दरअसल, टमाटर के जूस के कई फायदे होते हैं, चलिए जानते हैं यहां.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *