Thursday, December 26, 2024
Latest:
Entertainment

रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने लगाए संगीन आरोप:कहा- कॉल करने पर जान से मारने की धमकी देती हैं, एक्ट्रेस के बचाव में उतरे पति अश्विन

Share News

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली विवादों से घिरती नजर आ रही हैं। साल 2013 में रुपाली ने बिजनेसमैन अश्विन के.वर्मा से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा है। ये अश्विन की दूसरी शादी थी। उन्होंने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था, जिससे उन्हें 2 बेटियां हैं। हाल ही में अश्विन की बेटी की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया है कि रुपाली उन्हें पिता से दूर कर रही हैं। जब भी वो पिता से बात करने के लिए कॉल करती हैं तो रुपाली उन्हें जान से मारने की धमकी देती हैं। अपनी पोस्ट में ईशा ने रुपाली को साइकोटिक और कंट्रोलिंग बताया है। उनका दावा है कि रुपाली उनके पिता को अजीब दवाइयां देती हैं। ​​​​​​पोस्ट वायरल होने के बाद ईशा मीडिया से बात करते हुए अपने बयान पर कायम रहीं। अब अश्विन बेटी के बयान पर रुपाली के सपोर्ट में उतरे हैं। क्या है पूरा मामला? कुछ समय पहले ईशा वर्मा की साल 2020 में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में आ गई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ये बेहद घटिया है, क्या कोई रुपाली गांगुली की असल कहानी जानता है। उनका अश्विन के. वर्मा से 12 सालों तक रिलेशनशिप रहा, जिस वक्त वो अपनी शादी में थे। अश्विन वर्मा की पिछली शादी से 2 बेटियां हैं। वो एक क्रूर महिला है, जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की। आगे ईशा ने लिखा था, मैं ये सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि वो हर तरफ दिखावा करती है कि वो एक खुशहाल शादी में है। हालांकि असल में वो मेरे पिता के लिए कंट्रोलिंग और साइकोटिक है। जब भी मैं अपने पिता को कॉल करती हूं वो चिल्लाना शुरू कर देती हैं और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकियां देती है। ये ठीक नहीं है कि उसने मेरे पिता की लाइफ बर्बाद कर दी और ऐसा दिखाती है कि उसने लव मैरिज की है। सच कहूं तो वो वैसा ही बिहेव करती है जैसा रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था। वो मेरे पिता को अजीब दवाइयां देती है और उन्हें कंट्रोल करती है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने साल 2020 में की गई पोस्ट पर बात की। उन्होंने बताया कि उनके अब भी रुपाली से रिश्ते वैसे ही हैं, जैसे सालों पहले हुआ करते थे। रुपाली के सपोर्ट में उतरे पति अश्विन बेटी का विवादित बयान सामने आने के बाद रुपाली के पति अश्विन उनके सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, पिछली शादी से मेरी दो बेटियां हैं, कई बार मैंने और रुपाली ने इस बारे में खुलकर विचार रखे हैं कि हमें उनकी परवार है। मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी को अभी भी अपने माता-पिता के रिश्ते के टूटने का बहुत दुख है, क्योंकि तलाक एक कठिन अनुभव है जो बच्चों को बहुत प्रभावित करता है और नुकसान पहुंचा सकता है। आगे उन्होंने लिखा, लेकिन शादियां कई कारणों से खत्म हो जाती हैं और मेरी दूसरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते में कई चुनौतियां थीं जिनके कारण हम अलग हो गए। वो चुनौतियां जो उसके और मेरे बीच थीं और जिनका किसी अन्य व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं था। मैं केवल अपने बच्चों और अपनी पत्नी के लिए बेस्ट चाहता हूं। ये देखकर दुख होता है कि मीडिया कैसे किसी व्यक्ति को निगेटिविटी के सर्कल में डाल देती है। बताते चलें कि रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के. वर्मा से शादी की थी। शादी से पहले दोनों 12 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस शादी से कपल को एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *