रील्स बन रही हैं रीयल लाइफ में विलेन, कुछ सेकंड की क्लिप चुरा रही घंटों का समय
Share News
जब से हर व्यक्ति के पास मोबाइल आया है, तब से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है. आजकल हर कोई रील्स देखने का आदी है. कब 30 सेकंड की रील घंटों का समय चुरा लेती है, पता ही नहीं चलता है. रील्स को देखने में भले ही मजा आए लेकिन यह सेहत के लिए ठीक नहीं है.