रिव्यू लेने के कारण आउट हुए बटलर:यशस्वी ने डाइविंग कैच पकड़ा, अरशद ने हेटमायर को जीवनदान दिया
गुजरात टाइटंस ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 58 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने 217 रन बनाए। जवाब में रॉयल्स की टीम 159 रन ही बना सकी। गुजरात के जोस बटलर रिव्यू लेने के कारण आउट हुए। शुभम दुबे और अरशद खान ने आसान कैच छोड़े। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए। मैच 23 के टॉप मोमेंट्स… 1. DRS के चलते आउट हुए बटलर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर DRS के चलते आउट हुए। 10वें ओवर की आखिरी बॉल महीश तीक्षणा ने गुड लेंथ पर फेंकी, गेंद बटलर के पैड्स पर लगी। राजस्थान ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। बॉलर से डिस्कशन के बाद कप्तान संजू सैमसन ने रिव्यू लिया। रिप्ले में नजर आया कि बॉल बटलर के लेग स्टंप को लग रही थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और बटलर को 25 गेंद पर 36 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। 2. यशस्वी जायसवाल ने डाइविंग कैच लपका 19वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने राशिद खान का बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर की आखिरी बॉल तुषार देशपांडे ने गुड लेंथ पर फेंकी, राशिद ने फ्लिक किया और बॉल स्क्वेयर लेग की ओर जाने लगी। अंपायर के पास खड़े यशस्वी ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। राशिद 12 रन बनाकर आउट हुए। 3. शुभम दुबे ने कैच छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे ने आसान कैच छोड़ा। 18वें ओवर की आखिरी बॉल जोफ्रा आर्चर ने बाउंसर फेंकी, सुदर्शन ने पुल शॉट खेला और गेंद स्क्वेयर लेग की ओर चली गई। बाउंड्री पर खड़े दुबे गेंद को जज नहीं कर सके और कैच उनके हाथ से छूट गया। हालांकि, सुदर्शन अगले ही ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 82 रन बनाए। 4. प्रसिद्ध को 1 ओवर में 2 विकेट गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर और छठी गेंद पर शिमरोन हेटमायर को पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध ने 13वें ओवर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बड़ा विकेट भी लिया था। 5. अरशद ने हेटमयार को जीवनदान दिया गुजरात के अरशद खान ने 16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर को जीवनदान दिया। ओवर की पहली बॉल साई किशोर ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। अरशद एक्स्ट्रा कवर्स से दौड़ते हुए आए और कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के बाद हेटमायर ने 12 रन और बनाए।