Entertainment

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने टेकओवर नहीं किया धर्मा प्रोडक्शन:करण जौहर ने अफवाहों के बीच बायो बदलकर बताया कौन है प्रोडक्शन का असली मालिक

Share News

बीते लंबे समय से खबरें हैं कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को टेकओवर कर लिया है। अब कंपनी पर मालिकाना हक रिलायंस का होगा। हालांकि इन खबरों के बीच अब करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन का बायो बदलकर अफवाहों पर विराम लगा दी है। करण के धर्मा प्रोडक्शन के बायो में लिखा गया है, जिगरा ओ, अब की तेरी बारी ओ। मालिक करण जौहर और सीईओ अपूर्वा मेहता। धर्मा प्रोडक्शन के 90.7 पर्सेंट शेयर करण जौहर के नाम हैं, जबकि 9.24 पर्सेंट उनकी मां हीरू जौहर के पास हैं। हाल ही में आई ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर पिछली कुछ फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ओटीटी के बढ़ते चलन को देखते हुए स्ट्रैटेजी पार्टनर्स की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स ये भी रही हैं कि करण जौहर की दूसरी अन्य कंपनियों से भी डील चल रही थी, हालांकि वैल्यूशन इशू के चलते उनकी कहीं बात नहीं बन सकी है। बताते चलें कि रिलायंस की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और प्रोडक्शन हाउस जियो स्टूडियो, रिलायंस इंडस्ट्री का ही हिस्सा है। इसके अलावा रिलायंस के एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स में भी स्टेक हैं। हाल ही ने जियो स्टूडियो के को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 चर्चा में रही थी। 50-120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 873 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शन की बात करें, तो इसकी हालिया रिलीज फिल्म जिगरा है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। करण जौहर ने दिव्या खोसला को कहा मूर्ख:जवाब मिला- जब बेशर्मी से चुराओगे, तो चुप रहना पड़ेगा, आलिया स्टारर फिल्म जिगरा पर चोरी का आरोप लगाया आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा रिलीज होने के बाद से ही करण जौहर और दिव्या खोसला कुमार के बीच बहस जारी है। दरअसल, दिव्या का आरोप है कि करण जौहर ने उनकी फिल्म सावी को कॉपी कर जिगरा बनाई है। पूरी खबर पढ़िए… ‘जिगरा’ की रिलीज पर कंगना ने कसा करण-आलिया पर तंज:बोलीं- ‘जब आप कोई वुमन सेंट्रिक फिल्म बर्बाद करते हैं तो आपकी भी नहीं चलती’ एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के रिलीज होने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना ने वुमन सेंट्रिक सिनेमा के पतन पर बात की है। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *