Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़ हुआ:रेवेन्यू 5.26% बढ़ा​​​​​​​; भारत में बन रहा दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन

Share News

कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2,63,779 करोड़ रुपए की कुल कमाई (टोटल इनकम) की है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 10% ज्यादा है। वहीं, भारत दुनिया का पहला ऐसा डुअल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा है, जो दुश्मन के हाईरेज रडार और इंफ्रारेड सिग्नल्स से बचने के साथ ही सेकेंड्स में अटैक भी कर सकेगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 78% बढ़कर ₹26,994 करोड़: पहली तिमाही में कमाई ₹2.63 लाख करोड़ रही, रेवेन्यू 5.26% बढ़ा मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2,63,779 करोड़ रुपए की कुल कमाई (टोटल इनकम) की है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 10% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,40,200 करोड़ रुपए की कमाई की थी। टोटल इनकम में से कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के ओनर्स के पास 26,994 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही से 78.31% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 15,138 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. भारत में बन रहा दुनिया का पहला डुअल स्टेल्थ ड्रोन:दुश्मन के रडार और इंफ्रारेड सिग्नल दोनों पकड़ नहीं पाएंगे, सेकेंड्स में अटैक भी कर सकेगा भारत दुनिया का पहला ऐसा डुअल स्टेल्थ ड्रोन बना रहा है, जो दुश्मन के हाईरेज रडार और इंफ्रारेड सिग्नल्स से बचने के साथ ही सेकेंड्स में अटैक भी कर सकेगा। इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत ‘रडार एब्जॉर्बशन एंड मल्टीस्पेक्ट्रल एडैप्टिव’ टेक्नोलॉजी (RAMA) है। यह खास स्वदेशी कोटिंग मटेरियल है, जो रडार और इंफ्रारेड की पहचान को 97% तक कम कर देता है। इससे इससे ड्रोन दुश्मन के रडार और इंफ्रारेड सिग्नल से पूरी तरह छुप सकता है। अभी अमेरिका, चीन और रूस के पास सिर्फ रडार से छुपने वाले स्टेल्थ ड्रोन हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. रिलायंस-रिटेल ने 1963 के मशहूर फ्रिज ब्रांड को खरीदा:ईशा अंबानी ने कहा- केल्विनेटर को फिर से पॉपुलर बनाएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार (18 जुलाई) को आइकॉनिक होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर को खरीदने की घोषणा की है। कंपनी का यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने की स्ट्रेटजी का हिस्सा है। हालांकि, रिलायंस रिटेल और केल्विनेटर के बीच यह डील कितने में हुई है, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। केल्विनेटर को भारत में अपने भरोसेमंद रेफ्रिजरेटर और ‘द कूलेस्ट वन’ जैसी यादगार टैगलाइन के लिए जाना जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. VIP सूटकेस बनाने वाली कंपनी की 32% हिस्सेदारी बिकी:चैयरमेन बोले- 53 साल तक बिजनेस चलाया, अगली पीढ़ी चलाना नहीं चाहती भारत की सबसे बड़ी लगेज कंपनी VIP इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दिलीप पिरामल ने कंपनी में अपनी 32% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। 1,763 करोड़ रुपए में यह हिस्सा प्राइवेट इक्विटी फर्म मल्टीपल्स और अन्य निवेशकों को बेचा जाएगा। पिरामल ने बताया कि उनकी अगली पीढ़ी बिजनेस चलाने में रुचि नहीं रखती, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा। VIP इंडस्ट्रीज 53 साल से सूटकेस और बैग्स बनाने के बिजनेस में है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. 2020 के बाद कंपनियों की बिक्री 13%, मुनाफा 26% बढ़ा:10 साल में प्रॉफिट ग्रोथ सेल से 1.5 गुना ज्यादा, कोविड के बाद दोगुनी बीते 10 साल भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन दिलचस्प रहा है। इस दौरान हर साल इनका प्रॉफिट ग्रोथ सेल के मुकाबले डेढ़ गुना से भी ज्यादा बढ़ा। 2020 से ये अंतर और बढ़ गया। इनके मुनाफे में सालाना बढ़ोतरी बिक्री के मुकाबले दोगुनी 26% के करीब पहुंच गई। यानी कोविड महामारी के बाद से भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. आधार से KYC और आसान होगी:UIDAI नया सिस्टम लाने की प्लानिंग कर रहा; आधार नंबर और पर्सनल डिटेल्स नहीं देनी पड़ेगी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड से होने वाली KYC (नो योर कस्टमर) को और आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाने की प्लानिंग है। नए बदलावों के बाद आपको बैंक, अन्य सर्विसेज में आधार नंबर या पर्सनल डिटेल्स शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI QR कोड और PDF जैसे नए तरीकों को बढ़ावा दे रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *