Entertainment

रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया में गालीगलौज?:रोडीज के नए प्रोमो में हुआ खुलासा; गुस्से में नेहा बोलीं- अपनी लैग्वेंज पर ध्यान दो

Share News

MTV रोडीज का नया सीजन 11 जनवरी से ऑन एयर हुआ है। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती को दूसरी गैंग लीडर नेहा धूपिया को गाली देते देखा गया है। इसके चलते दोनों में लड़ाई हो गई है। देखिए वीडियो… रिया ने नेहा को कहा- कमीनी एक टास्क के दौरान रिया ने नेहा से कहा- तुम जिस गेम को 2 बार जीती हो, उसकी कोच मैं हूं। जवाब में नेहा ने कहा कि कोच तो गेम खेलते ही नहीं हैं। इस पर रिया ने कहा- बड़ी कमीनी है ये तो। फिर नेहा ने उनपर पलटवार किया और कहा- अपनी लैंग्वेज पर ध्यान दो। दोनों की इस तरह के बातचीत से पूरा माहौल गरमा गया और बहसबाजी शुरू हो गई। बाकी दूसरे गैंग लीडर भी दंग रह गए। शो में नेहा ने दिया था विवादित बयान यह पहली बार नहीं है जब गैंग लीडर्स का ऐसा रिएक्शन देखने को मिला है। इससे पहले नेहा धूपिया अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आई थीं। दरअसल, उन्होंने एक कंटेस्टेंट को उसकी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारने के लिए फटकार लगाई थी। जबकि लड़के की गर्लफ्रेंड ने उसे कई बार धोखा दिया था। इस पर नेहा का कहना था- तो क्या हुआ, यह उसकी मर्जी है। नेहा हुई थीं ट्रोलिंग का शिकार, देनी पड़ी थी सफाई अपने इस बयान की वजह से नेहा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई थी कि नेहा को सोशल मीडिया के जरिए इस बयान पर सफाई देनी पड़ी थी। नेहा ने कहा था कि उन्होंने हिंसा को गलत ठहराया था। किसी को धोखा देने के लिए सपोर्ट नहीं किया था। बताते चलें, MTV रोडीज के नए सीजन की मेजबानी रणविजय सिंह कर रहे हैं। वहीं गैंग लीडर में नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *