Thursday, April 24, 2025
Latest:
Technology

रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹21,999 से शुरू

Share News

टेक कंपनी रियलमी ने भारत में स्मार्टफोन के मिड बजट सेगमेंट में P सीरीज को अपग्रेड कर दिया है। इसके तहत कंपनी ने रियलमी P2 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 2000निट्स पीक ब्राइटनेस वाला कर्व डिस्प्ले, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। इसमें 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत बेस मॉडल पर 2,000 रुपए और अन्य दो पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन की अर्ली बर्ड सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल ऑउटलेट्स पर 17 सितंबर से शुरू होगी, जो सिर्फ शाम 6 से 8 बजे तक चलेगी। इसका मुकाबला भारत में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन, इंफिनिक्स GT 20 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो जैसे स्मार्टफोन से रहेगा। रियलमी P2 प्रो 5G : वैरिएंट वाइस प्राइस रियलमी P2 प्रो 5G : डिजाइन
रियलमी P2 प्रो 5G में कर्व पैनल मिलता है, जिसमें पंच होल कॉटआउट है। ब्रांड ने फोन को मजबूत बनाने के लिए आर्मर शील्ड ग्लास के साथ IP65 वाटर रेसिस्टेंट टेक्नीक दी है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ एक कर्व स्क्वायर शेप मॉड्यूल दिया गया है। फोन में पैरेट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। रियलमी P2 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *