रिटेल महंगाई फरवरी में घटकर 3.61% पर आई:एयरटेल के बाद जियो की भी स्पेस-X से डील, FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी GDP
कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। फरवरी में रिटेल महंगाई दर घटकर 3.61% पर आ गई है। ये महंगाई का 7 महीने का निचला स्तर है। वहीं एयरटेल के बाद अब जियो ने भी मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए डील की है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. फरवरी में रिटेल महंगाई घटकर 3.61% पर आई: 7 महीने में सबसे कम, सब्जियां-दालें सस्ती; जनवरी में महंगाई 4.31% पर थी दाल और सब्जियां सस्ती होने से फरवरी में रिटेल महंगाई दर घटकर 3.61% पर आ गई है। ये महंगाई का 7 महीने का निचला स्तर है। जुलाई 2024 में महंगाई 3.54% पर थी। वहीं जनवरी 2025 में महंगाई 4.31% थी। सांख्यिकी मंत्रालय ने 12 मार्च को महंगाई के आंकड़े जारी किए। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 5.97% से घटकर 3.75% हो गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई 4.59% से घटकर 3.79% और शहरी महंगाई 3.87% से घटकर 3.32% हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. एयरटेल के बाद जियो की भी स्पेस-X से डील: देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, मस्क की कंपनी के पास दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क एयरटेल के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने भी इलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए करार किया है। मंगलवार (11 मार्च) को टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया था। एयरटेल ने कल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹29,303 करोड़ का निवेश: पिछले महीने के मुकाबले 26.1% कम; सभी स्कीम्स में निवेश ₹1.47 लाख करोड़ घटा फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 29,303 करोड़ करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जो जनवरी 2025 की तुलना में 26.1% कम है। जनवरी महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 39,687 करोड़ रुपए करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में टोटल इनफ्लो 1.47 लाख करोड़ रुपए कम हुआ है। फरवरी में कुल 40,063 करोड़ रुपए नेट इनफ्लो आया है। पिछले महीने में टोटल नेट इनफ्लो 1.88 लाख करोड़ रुपए था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय इकोनॉमी: कैपिटल एक्सपेंडिचर, टैक्स और ब्याज दर में कटौती से ग्रोथ को सपोर्ट; बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता रहेगी वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% से ज्यादा की दर से बढ़ेगी। यह मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 के 6.3% के अनुमान से ज्यादा है। मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ज्यादा कैपिटल खर्च करेगी। इसके अलावा टैक्स में कटौती और ब्याज दर में कमी से खपत बढ़ेगी जिससे ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता रहेगी। भारतीय बैंकों का ऑपरेटिंग एनवायरमेंट अगले वित्त वर्ष में फेवरेबल बना रहेगा। लेकिन बीते साल में जरूरी सुधार के बाद उनकी एसेट क्वालिटी में मामूली गिरावट आएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. boAt अगले हफ्ते SEBI के पास DRHP फाइल करेगी: IPO से ₹2,000 करोड़ जुटाने का प्लान, कंपनी ने पहले 2022 में भी किया था अप्लाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट अगले हफ्ते अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस IPO के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है। कंपनी के सूत्रों ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया है कि बोट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही तक IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल जाएगी। IPO का एग्जैक्ट साइज सिर्फ DRHP में ही बताया जाएगा। सूत्रों का अनुमान है कि IPO का टोटल साइज 2,000 करोड़ रुपए हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में टैक्स छूट और बेहतर रिटर्न: इसमें मिल रहा 8.2% ब्याज, जानें इस स्कीम से जुड़ी खास बातें वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी महीना यानी मार्च शुरू हो चुका है। इस महीने आपको कई जरूरी काम निपटाने हैं। इन्हीं कामों में से एक है वित्त वर्ष 2024-27 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट। ये इन्वेस्टमेंट आपको 31 मार्च 2024 तक करना है। अगर आप सीनियर सिटिजन हैं और सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट (SCSS) में पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…