Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

रिजवान बोले- 2 मुख्य खिलाड़ी चोटिल थे, इसलिए हारे:हमसे उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होने पर टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सफाई दी है। उन्होंने टीम के दो खिलाड़ियों सैम अयूब और फखर जमान का टीम में न होने को मुख्य वजह बताया है। दोनों चोट की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए। अयूब टूर्नामेंट से पहले टखने में चोट की वजह से बाहर हो गए थे। वहीं फखर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में लीग के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से और दूसरे मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश होने की वजह से रद्द कर दिया गया। रिजवान ने गुरुवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश से मैच रद्द होने के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम सभी बहुत निराश हैं। हमसे देशवासियों की उम्मीदें थीं। हम स्वीकार कर रहे हैं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उम्मीद है कि हम और कड़ी मेहनत करेंगे और वापसी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सैम अयूब और फखर जमान के न होने से टीम का संतुलन बिगड़ गया। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। टीम संतुलित थी। अचानक दोनों चोटिल हो गए, जिससे टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान अयूब चोटिल हो गए थे
सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। दूसरे टेस्ट मैच में गेंद को रोकते समय उनका टखना मुड़ गया था। इसके बाद वह दर्द से कराहने लगे थे और फिर उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। जब वह ग्राउंड से बाहर जा रहे थे, तो उनकी आंखों में आंसू थे। शुरुआती उपचार के बाद उन्हें बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया था। वह इंग्लैंड में अपना इलाज करवा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फखर जमान चोटिल हो गए थे
कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती मैच में फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह पर इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया था। बैकअप तैयार करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में सुधार की जरूरत
रिजवान ने कहा कि हमें बेहतर बैकअप तैयार करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट में सुधार की जरूरत है। __________ यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से भास्कर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान में हंगामा:PM शहबाज संसद में मुद्दा उठाएंगे; 29 साल बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से एक भी मैच जीते बिना बाहर हो गया है। टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तान में बवाल मचा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले की कैबिनेट और संसद में चर्चा करेंगे। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *