Sports

राहुल द्रविड़ को व्हील चेयर पर देख मिलने पहुंचे विराट:दोनों गले मिले, जमकर हंसी-मजाक किया; कोहली ने बड़े शॉट्स मारने की प्रैक्टिस की

Share News

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB) के बीच मुकाबला होगा। इस सीजन जयपुर में IPL का यह पहला मैच होगा। दोपहर 3.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में RCB के खिलाड़ी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पिंक जर्सी में होम ग्राउंड पर मैच खेलेंगे। मैच से पहले शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे और जमकर बैटिंग-फील्डिंग प्रैक्टिस की। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठ टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आए। राहुल द्रविड़ को देखकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली उनके पास पहुंचे और बात की। इस दौरान दोनों ने खूब हंसी मजाक किया। प्रैक्टिस में विराट कोहली बड़े शॉट्स मारने की कोशिश करते नजर आए। दोनों ही टीमों के लिए कल का मैच काफी महत्वपूर्ण
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की थी। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ वापसी की। इसके बाद टीम को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए कल का मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है, जबकि 37 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस ग्राउंड में औसत स्कोर 162 रन है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 217 रन है, जबकि न्यूनतम स्कोर 59 रन है। इसकी वजह से यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना बेहतर विकल्प माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *