Monday, December 23, 2024
Latest:
International

राहुल गांधी अमेरिका में राजनयिक डोनाल्ड लू से मिले:इन पर बांग्लादेश और पाकिस्तान में तख्तापलट कराने का आरोप, US बोला- ये सामान्य बातचीत

Share News

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वरिष्ठ राजनयिक डोनाल्ड लू की मुलाकात एक सामान्य कूटनीतिक बातचीत का हिस्सा थी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी नीति सहयोगी देशों की सरकार के साथ-साथ विपक्षी नेता और समाजिक जुड़ाव रखने वाले लोगों से बातचीत की रही है। उन्होंने कहा कि इस निजी बातचीत को लेकर वे और ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते। राहुल सोमवार को लू से मिले थे। वे अमेरिकी विदेश विभाग के साउथ एंड मिडिल एशिया ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री हैं। लू इसी हफ्ते भारत और बांग्लादेश के दौरे पर आ रहे हैं। डोनाल्ड लू सबसे पहले नई दिल्ली आएंगे। यहां पर वे एक बिजनेस समिट में शामिल होंगे। इसके बाद लू भारत और अमेरिका के बीच आठवीं टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। फिर वे बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे जहां अंतरिम सरकार के नेताओं से मिलेंगे। वे इसी साल मई में भी बांग्लादेश गए थे। लू पर पाकिस्तान-बांग्लादेश में तख्तापलट का आरोप
डोनाल्ड लू का नाम दक्षिण एशियाई देशों में तख्तापलट से जोड़कर देखा जाता है। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी उनका नाम आया था। इमरान खान ने खुलेआम उनका नाम लिया था और उन्हें जिम्मेदार ठहराया था। इस साल की शुरुआत में लू ने अमेरिकी संसद में गवाही दी थी और पाकिस्तान में सरकार गिराने के आरोप को गलत बताया था। पिछले महीने बांग्लादेश में भी जब शेख हसीना को सत्ता से हटाया गया था तब भी डोनाल्ड लू का नाम सामने आया था। हालांकि, अमेरिका ने इससे साफ इनकार किया था। राहुल ने पाकिस्तान समर्थक इल्हान उमर से मुलाकात की
इससे पहले राहुल गांधी 3 दिन के अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रवासियों, छात्रों और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। राहुल ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से भी मुलाकात की थी। इल्हान उमर को भारत विरोधी बयानों के लिए जाना जाता है। 41 साल की इल्हान उमर मिनिसोटा से डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद हैं। इल्हान उमर ने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान वे पाक अधिकृत कश्मीर भी गई थीं। उमर ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की थी। जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था। इल्हान उमर ने इस सेशन का बहिष्कार किया था। उन्होंने PM मोदी पर आरोप लगाया था कि उनकी सत्ता में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव होता है। अमित शाह बोले- राहुल देश विरोधी ताकतों के साथ
राहुल के इल्हान से मिलने पर देश में विरोध शुरू हो गया है। BJP के कई नेताओं ने राहुल के उनसे मिलने की आलोचना की है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *