Saturday, April 19, 2025
Latest:
Sports

राहुल के सिक्स से दिल्ली जीती:बेंगलुरु की IPL में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; स्टार्क के डाइविंग कैच से कोहली आउट

Share News

IPL-18 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौथी जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को RCB के 164 रन के जवाब में DC ने केएल राहुल के नाबाद 93 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए और 13 बॉल रहते जीत हासिल कर ली। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। विपराज निगम ने फिल सॉल्ट को रनआउट किया। मिचेल स्टार्क के डाइविंग कैच से विराट कोहली आउट हुए। रजत पाटीदार ने राहुल का कैच छोड़ा। उन्होंने सिक्स लगाकर मैच जिताया। बेंगलुरु ने IPL में अपनी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। पढ़िए DC Vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. विपराज ने सॉल्ट को रनआउट किया चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर फिल सॉल्ट रनआउट हुए। अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं बॉल पर सॉल्ट ने शॉर्ट कवर पर शॉट खेला और रन के लिए भागे लेकिन विराट कोहली ने मना कर दिया। यहां खड़े विपराज निगम ने विकीटकीपर केएल राहुल के पास थ्रो किया और उन्होंने सॉल्ट को 37 रन पर आउट कर दिया। 2. स्टार्क के डाइविंग कैच से कोहली आउट बेंगलुरु की पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली कैच आउट हुए। विपराज के ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने सामने की तरफ शॉट खेला लेकिन बॉल को अच्छे से टाइम नहीं कर पाए। लॉन्ग ऑफ पर खड़े मिचेल स्टार्क ने सामने की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। कोहली ने 22 रन बनाए। 3. रजत से राहुल का कैच छूटा कप्तान रजत पाटीदार ने केएल राहुल को 5 रन पर जीवनदान दिया। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल यश दयाल ने सामने की तरफ फेंकी। राहुल ने बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े रजत ने पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर ग्राउंड पर गिर गई। 4. राहुल ने सिक्स लगाकर मैच जिताया 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर मैच दिल्ली के नाम कर दिया। यश दयाल ने ओवर की पांचवीं बॉल फुल टॉस फेंकी। राहुल ने फ्लिक शॉट खेला और बॉल डीप फाइन लेग के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई। फैक्ट्स:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *